हर किसी का एक फेवरेट ब्रांड होता है और उसी के अनुसार अपने फोन लेना चाहता है। किसी को शाओमी, किसी को सैमसंग, किसी को वीवो तो किसी को ओपो पसंद है। परंतु आज भी कई लोग हैं तो नोकिया फोन चाहते हैं। लोग नोकिया फोन को लेकर शिकायत करते नजर आ जाएंगे कि प्राइस के अनुसार महंगा है या थोड़ा और फीचर होता तो मजा आ जाता। परंतु यह बात भी सच है कि भारत में आज भी लोगों को नोकिया से काफी प्यार है। जब भी कोई नोकिया फोन आता है तो उसे देखना जरूर चाहते हैं। वहीं एक ऐसा तबका है जो अब भी नोकिया फोन ही लेना चाहता है। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि भारत में अच्छे तादाद में नोकिया फोन उपलब्ध भी हैं। आगे हमने 20 हजार रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार नोकिया फोन की जानकारी दी है जो आपकी पसंद बन सकते हैं।
नोकिया 8.1
इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। परंतु उस वक्त कहा गया था कि काफी महंगा है। परंतु आज यदि इस फोन के फीचर्स और प्राइस आप देखेंगे तो फिर महंगा नहीं कहेंगे। वहीं इसका स्मार्ट ऑपरटिंग सिस्टम भी आपको काफी बेहतर लगेगा। नोकिया फोन एंडरॉयडवन इंटीग्रेशन के साथ लॉन्च होते हैं ऐसे में सबसे पहले इन्हें नए एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलता है। नोकिया 8.1 को एंड्रॉयड 9 पर पेश किया गया था। परंतु अब यह एंड्रॉयड 10 पर काम कर रहा है और इसे एंड्रॉयड 11 का अपडेट भी मिलेगा। नोकिया 8.1 में 6.18 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। वहीं यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है तो कॉफी शानदार माना जाता है। फोन में 12 MP + 13 MP को डुअल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इकसे साथ ही 20 MP फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3500 mAh की बैटरी उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: क्या आप अब भी करते हैं Nokia से प्यार? जानें नोकिया के बनने, मिटने और फिर बनने की कहानी
नोकिया 7.2 6जीबी
अगर आप ज्यादा स्मार्ट कैमरा और ज्यादा रैम मैमोरी चाहते हैं तो फिर आप नोकिया 7.2 को देख सकते हैं। इस फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन को ग्लास फिनिश के साथ पेश किया गया है और इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। फ्रंट और बैक दोनों में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। रही बात परफॉर्मेंस की तो नोकिया 7.2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए 48 MP + 8 MP + 5 MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: बेस्ट नॉन चाइनीज फोन जो बन सकते हैं आपकी पसंद, देखें पूरी लिस्ट
नोकिया 5.1 प्लस
कम रेंज का यदि कोई कॉम्पैक्ट नोकिया फोन लेने की सोच रहे हैं तो फिर 5.1 प्लस एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन में आपको 5.86 इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने के मिलेगी और काफी कॉम्पैक्ट है। पूरे फोन का उपयोग आप एक हाथ से कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 13 MP + 5 MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8 MP का सेल्फी मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है और कंपनी ने 6जीबी की रैम मैमारी दी है। पावर बैकअप के लिए 3060 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: Samsung के 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से भी कम
नोकिया 6.2
यदि कम रेंज में नोकिया की बड़ी स्क्रीन वाला फोन आप लेना चाहते हैं तो फिर नोकिया 6.2 को देखा जा सकता है। वहीं फोन परफॉर्मेंस और कैमरे में भी ज्यादा पीछे नहीं है। नोकिया 6.2 में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है और कंपनी ने फुल एचडी+ डिसप्ले रेजल्यूशन का उपयोग किया है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। कैमरे की बात करें तो यह फोन 16 MP + 8 MP + 5 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 8 MP का सेंसर है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 mAh की बैटरी है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी है।
नोकिया 7.1
कम रेंज में नोकिया का एक और फोन है जिसकी चर्चा की जा सकती है और वह है नोकिया 7.1 मोबाइल। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 1.8 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। रही बात डिसप्ले की तो कंपनी ने इसे 5.84 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेेड है। फोटोग्राफी के लिए 12 MP + 5 MP का डुअल कैमरा है और फ्रंट में 8 MP का सेल्फी है। यह फोन 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में आता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3060 mAh बैटरी उपलब्ध है।