साल 2023 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू होने जा रहा है। वहीं, हर माह की तरह March 2023 में भी दर्शकों को OTT प्लेटफॉर्म भीमनोरंजन की धमाकेदार डोज मिलने वाली है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर पर बैक-टू-बैक हिंदी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। अगले माह शर्मिला टैगोर की ओटीटी डेब्यू सीरीज फैमिली ड्रामा गुलमोहर, वारिसु का हिंदी वर्जन और अनुष्का शर्मा की स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस तक स्ट्रीम होंगी। आइए आगे जानते हैं ओटीटी पर आने वाली सभी हिंदी फिल्मों के बारे में…
Upcoming Hindi movies on OTT in March 2023
- Gulmohar
- Varisu (Hindi)
- Alone
- Chakda ‘Xpress
- Bhediya
- Vikram Vedha
- Chor Nikal Ke Bhaga
Gulmohar
Gulmohar अगले माह 3 मार्च को Disney Plus Hotstar पर रिलीज होने वाली है। इस नई ओटीटी रिलीज में veteran actress Sharmila Tagore का ओटीटी डेब्यू होने वाला है। फैमली ड्रामा इस फिल्म में Manoj Vajpayee भी दिखाई देंगे।
Varisu (Hindi)
Varisu (Hindi) को अमेजन प्राइम वीडियो पर अगले माह 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में Vijay, Rashmika Mandanna, R Sarathkumar, Prabhu, Jayasudha, Prakash Raj, Srikanth और Shaam जैसे कलाकार हैं।
Alone
मलयालम फिल्म अलोन (Alone) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को 3 मार्च को OTT डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में मोहनलाल हैं, जिन्होने कालीदासन का किरदार निभाया है।
Chakda Xpress
प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और अभिषेक बनर्जी द्वारा लिखित, चकदा एक्सप्रेस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को दिखाती है। झूलन ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनकी भूमिका निभा रही हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मार्च में रिलीज होगी। हालांकि, अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
Bhediya
थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी से लैस बॉलीवुड फिल्म भेड़िये का ओटीटी इंतजार इस माह खत्म हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म Jio Cinema और Voot पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकि है।
Vikram Vedha
2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक विक्रम वेधा भी कुछ हफ्तों में ओटीटी पर आ सकती है। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन मल्टी-स्टारर फिल्म Jio Cinema और Voot पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि, इसकी भी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
Chor Nikal Ke Bhaga
Chor Nikal Ke Bhaga Netflix पर अगले माह 24 मार्च 2023 को स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि यह प्लान ए प्लान बी, रितेश देशमुख और तमन्नाह-स्टारर के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की ओजिनल हिंदी फिल्म होगी। वहीं, किसी फिल्म में पहली बार Yami Gautam और Sunny Kaushal पहली बार एक साथ दिखाई देंगी।