इस गर्मी अगर आप घर बैठकर कुछ अच्छी फिल्मों और सीरीज देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है। जून में ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने जा रही हैं। प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और जियो सिनेमा जैसे स्ट्रीमिंग पर इस माह काफी कुछ रिलीज होने जा रहा है जो आपके मनोरंजन में चार चांद लगा देगा। आइए जानते हैं जून में रिलीज होने वाली बैक टू बैक मूवीज और सीरीज के बारे में…
जून में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये बेस्ट फिल्में व सीरीज
- असुर 2
- स्कूप
- स्कूल ऑफ लाइस
- मुंबईकर
- ब्लडी डैडी
- द नाइट मैनेजर 2
- हत्यापुरी
- अवतार द वे ऑफ वॉटर
असुर 2
वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सीरीज का दूसरा सीजन 1 जून को रिलीज कर दिया गया है। वहीं, आपको बता दें कि इसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था जो कि वूट पर देखा जा सकता है।
- असुर 2 आईएमडीबी रेटिंग – 8.4
- असुर 2 स्टार कास्ट – बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा
- असुर 2 रिलीज डेट – 1 जून
- असुर 2 कहां देखें – जियोसिनेमा
स्कूप
करिश्मा तन्ना की वेब सीरीज ‘स्कूप’ भी जून में रिलीज हो रही है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि एक्ट्रेस को रिपोर्टर के खून के इल्जाम में फंसा दिया जाता है। अब वो इससे कैसे बाहर निकलती हैं यही इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा। सीरीज के डायरेक्टर हंसल मेहता हैं, जिन्होंने इससे पहले स्कैम 1992 और छलांग जैसे सीरीज व फिल्में बना चुके हैं।
- स्कूप आईएमडीबी रेटिंग – NA
- स्कूप स्टार कास्ट – करिश्मा तन्ना, मोहम्मद जीशान अय्यूब, हरमन बवेजा
- स्कूप रिलीज डेट – 2 जून 2023
- स्कूप कहां देेखें – नेटफ्लिक्स
स्कूल ऑफ लाइस
अविनाश अरुण के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में दर्शकों को एक खोए बच्चे को सर्च करने की कहानी को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में निमृत कौर भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं।
- स्कूल ऑफ लाइस आईएमडीबी रेटिंग – NA
- स्कूल ऑफ लाइस स्टार कास्ट – निमृत कौर, आमिर बशीर, गीतिका विद्या ओहल्यान, सोनाली कुलकर्णी
- स्कूल ऑफ लाइस रिलीज डेट – 2 जून 2023
- स्कूल ऑफ लाइस कहां देखें – डिज्नी+हॉटस्टार
मुंबईकर
संतोष सिवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ लोग गलती से अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे का अपहरण कर लेते हैं। फिल्म में क्राइम के साथ ही कॉमेडी का तड़का देखन को मिलेगा।
- मुंबईकर आईएमडीबी रेटिंग – NA
- मुंबईकर स्टार कास्ट – विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति, रणवीर शौ
- मुंबईकर रिलीज डेट – 2 जून
- मुंबईकर कहां देखें – जियो सिनेमा
ब्लडी डैडी
शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में एक्शन अवतार दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों को इसके रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म 9 जून को ओटीटी पर रिलीज होगी।
- ब्लडी डैडी आईएमडीबी रेटिंग – NA
- ब्लडी डैडी स्टार कास्ट – शाहिद कपूर, डायना पेंटी, रोनित रॉय, संजय कपूर और राजीव खंडेलवाल
- ब्लडी डैडी रिलीज डेट – 9 जून 2023
- ब्लडी डैडी कहां देखें – जियोसिनेमा
द नाइट मैनेजर 2
वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के पहले सीजन हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है। फैन्स का इंतजार इस माह खत्म होगा। आपको बता दें कि अनिल कपूर इस सीरीज में एक आर्म्स डीलर की भूमिका निभा रही हैं।
- द नाइट मैनेजर 2 आईएमडीबी रेटिंग –
- द नाइट मैनेजर 2 स्टार कास्ट – अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम
- द नाइट मैनेजर 2 रिलीज डेट – 30 जून 2023
- द नाइट मैनेजर 2 कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
हत्यापुरी
हत्यापुरी इस सस्पेंस से भरपूर बंगाली सीरीज है। यह सीरीज प्रदोष चंद्र मित्तर के आस-पास घूमती हु दिखाई देगी, जो छुट्टी मनाने पुरी जाता है, लेकिन अपने इस यात्रा के दौरान हुई एक हत्या की जांच में संयोग शामिल हो जाता है।
- हत्यापुरी आईएमडीबी रेटिंग – NA
- हत्यापुरी स्टार कास्ट – पारन बनर्जी, संदीप चक्रवर्ती, देबनाथ चटर्जी
- हत्यापुरी रिलीज डेट – 2 जून 2023
- हत्यापुरी कहां देखें – जी5
अवतार द वे ऑफ वॉटर
पिछले साल बड़ें पर्द पर धमाल मचाने के बाद अब यह हॉलीवुड फिल्म ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ अब भारत में Disney+ Hotstar पर आ रही है। फिल्म अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी।
- अवतार द वे ऑफ वॉटर आईएमडीबी रेटिंग – 7.7
- अवतार द वे ऑफ वॉटर स्टार कास्ट – सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, सिगोरनी वीवर
- अवतार द वे ऑफ वॉटर रिलीज डेट – 7 जून 2023
- अवतार द वे ऑफ वॉटर कहां देखें – डिज्नी प्लस हॉटस्टार