ओटीटी दर्शकों को होगी मौज, अप्रैल में रिलीज होंगी ये फिल्में व सीरीज

Join Us icon

ओटीटी दर्शकों के लिए मार्च की तरह ही अप्रैल 2023 भी शानदार होने वाला है। अगर आप ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब सीरीज शौकिन हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अप्रैल में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है। हम आपको इस आर्टिकल में अप्रैल 2023 में ओटीटी में रिलीज होने वाली अप्रैल मंथ की फिल्मों, शोज और सीरीज की जानकारी देने वाले हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि वह किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएंगी।

अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्में व सीरीज

download movies for free to watch offline sugarbox mobile app
सांकेतिक तस्वीर
  • शहजादा
  • एमिगोस
  • सिटाडेल
  • जुबली
  • टूथ परी: वेन लव बाइट्स
  • द मार्वलस मिसेज मेजल 5

शहजादा

Shehzada एक एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसमें Kartik Aaryan ने Bantu का रोल प्ले किया है। फिल्म साउथ की सुपर हिट मूवी Ala Vaikunthapurramuloo का रिमेक है। फिल्म में दिखाया गया है कि बंटू को हमेशा अपने पिता वाल्मीकि से नफरत रहती क्योंकि वह अपने बेटे द्वारा किए गए एक भी काम की सराहना नहीं करते हैं। बाद में बंटू को पता चलता है कि वह वाल्मीकि का असली बेटा नहीं है, बल्कि अमीर और प्रसिद्ध जिंदल उसका असली परिवार है। इसी को लेकर फिल्म की कहानी को दिखाया गया है।

  • इस फिल्म को 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
  • कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर हैं।

एमिगोस

Amigos एक तेलगु एक्शनल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें Nandamuri Kalyan Ram ट्रिपल रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में Siddharth, Manjunath Hegde और Michael नाम का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा Rajendra Reddy ने है।

  • इस फिल्म को 1 अप्रैल से Netflix पर देखा जा सकता है।
  • फिल्म में नंदकुमारी कल्याण राम, आशिका रंगनाथ, ब्रह्माजी, सप्तगिरि, कल्याणी नटराजन और जयप्रकाश मौजूद हैं।

सिटाडेल

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज सिटेडल अगले माह रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं, जो एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब सिटेडल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यह वेब सीरीज ओवर बजट हो गयी है। रूसो ब्रदर्स अपनी फिल्मों को बड़े स्केल पर शूट करने के लिए जाने जाते हैं।

  • इस फिल्म को 28 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।
  • यह द लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स फिल्मों की प्रीक्वल है।

जुबली

‘जुबली’ की कहानी मुंबई में सिनेमा की दुनिया में सितारों की भीड़ के बीच मदन कुमार नाम के स‍ितारे के चमकने की है। इसका प्‍लॉट 1947 के दौर का है। प्राइम वीडियो पर ‘जुबली’ वेब सीरीज दो भाग में रिलीज की जाएगी। पहला 7 अप्रैल और दूसरा 14 अप्रैल को होगा। इसके अलावा इसके पहले पार्ट में 5 एपिसोड होंगे। जबकि एक हफ्ते बाद ही 6 से 10 एपिसोड को दूसरे हिस्से में किया जाएगा।

  • ‘जुबली’ का पहला हिस्सा 7 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
  • ’जुबली’ में सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर के साथ आलोक अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।

टूथ परी: वेन लव बाइट्स

शांतनु माहेश्वरी अब एक थ्रिलर सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है ‘टूथ परी’। इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी के ऑपोजिट तान्या नजर आएंगी। यह नेटफ्लिक्स पर 20 अप्रैल को रिलीज होगी। ‘टूथ परी’ में देसी वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, लेकिन इसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स होंगे।

  • यह नेटफ्लिक्स पर 20 अप्रैल को रिलीज होगी।
  • इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी के ऑपोजिट तान्या नजर आएंगी

द मार्वलस मिसेज मेजल 5

1950 के दशक की कहानी को दिखाने वाली वेब सीरीज द मार्वलस मिसेज मेजल का पांचवा सीजन रिलीज को तैयार है। ये इस सीरीज का आखिरी सीजन भी होगा। यह शो 14 अप्रैल 2023 को अमेजन प्राइम वीडयो पर आएगा।

  • इस सीरीज को अमेज प्राइम वीडियो पर 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
  • सीरीज में रेचल ब्रासनन और माइकल जीगन दिखाई देंगी

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here