JioMeet ऐप से ऐसे करें 100 लोगों को वीडियो ​कालिंग, देखें पूरा तरीका

Join Us icon

Reliance Jio ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Jio Meet को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस ऐप को खासतौर पर Zoom जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को चुनौती देने के लिए पेश किया है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से घर से काम कर रहे लोगों द्वारा वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल बढ़ गया है। वहीं, ऑफिस में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है, जिसमें कई लोगो एक साथ एक दूसरे से बात कर रहे हैं। ऐसे में Jio Meet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का आना बेहतर साबित हो सकता है।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को कंपनी ने iOS और एंडरॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया है। 91मोबाइल की टीम दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस ऐप को डाउनलोड करने में कामयाब रही है। वहीं, इस ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल करने में भी सफल रही। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर के अलावा मैक एप स्टोर और माइक्रोसॉफ्ट के विंडो मार्केटप्लेस पर भी इस ऐप को पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: WhatsApp और Zoom App, जानें दोनों में कितना है फर्क और कितनी है समानता
jiomeet-cover
रिलायंस ने जियोमीट के दो प्लान लॉन्च किए हैं। फ्री प्लान में ज्यादा से ज्यादा 5 यूजर एक समय में वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इसके बिजनेस प्लान को भी पेश किया है, जिसमें 100 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा बन सकते हैं। इस सर्विस पर ईमेल्स और ओटीपी आधारित लॉग इन मीटिंग्स होस्ट कर सकते हैं।

ऐसे करें 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल

-सबसे पहले आपको अपने एंडरॉयड या आईओएस फोन में जियोमीट ऐप को डाउनलोड करना होगा।
-इसके बाद एप में मेल्स और ओटीपी आधारित लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन में कुछ डिटेल आपसे मांगी जाएंगी।
-सइन-इन करने के बाद आप लिंक के माध्यम से या एक साथ 5 लोग को फ्री में और 100 लोगों को बिजनेस प्लान लेने के बाद कॉल कर सकते हैं।
jiomeet-image-with-new-logo-1
नोट: वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के लिए एक लिंक की मदद से एक साथ 100 लोगों से कॉल किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने 100 लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए बिजनेस प्लान की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में की जा सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio अपने यूजर्स को मुफ्त दे रहा है 8जीबी 4जी डाटा, जानें कैसे उठाएं फ्री का फायदा

JioMeet के खास फीचर

-यूजर किसी को भी एक सिंपल कॉन्फ्रेंस लिंक की मदद से इनवाइट कर सकते हैं।
-कॉन्फ्रेंस के दौरान यूजर लाइव चैट मैसेज कर सकते हैं।
-यूजर कॉल के दौरान ऑडियो-वीडियो मोड जवाब दे सकते हैं।
-कॉलिंग की हिस्ट्री देखेने का ऑप्शन।
-लो नेटवर्क जोन में भी काम करेगा जियोमीट।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here