महंगाई की एक और मार: WhatsApp Calling भी अब नहीं रहेगी Free! देने पड़ेंगे हर ऑडियो वीडियो कॉल के पैसे

Join Us icon

इंडिया में जितने Smartphones है लगभग सभी में WhatsApp चलती है। घर के हरेक सदस्य के मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप मौजूद रहती है जिसका इस्तेमाल चैटिंग और मीडिया शेयरिंग के साथ ही कॉलिंग के लिए भी भरपूर होता है। WhatsApp Calling इंडिया में नया ट्रेंड बन चुका है और लोग व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के साथ-साथ ऑडियो कॉल भी खूब करते हैं। लेकिन सरकार का नया Indian Telecommunication Bill 2022 जल्द ही Free WhatsApp Call Service को खत्म करने वाला है।

WhatsApp ही नहीं बल्कि अब Skype, Zoom, Telegram और Google Duo जैसी ऐप्स पर होने वाली कॉलिंग के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं। केंद्र सरकार नए इंडियन टेलीकम्युनिकेशन बिल 2022 पर काम कर रही है तथा इसके ड्राफ्ट में वीडियो कम्युनिकेशन और कॉलिंग ऐप्स के खिलाफ अपना रवैया सख्त दिखा रही है।

19 rupee BSNL Mobile Recharge Plan with 30 days validity benefits offer jio airtel vi

अगर Indian Telecommunication Bill 2022 पास होता है तो फ्री व्हाट्सऐप कॉलिंग बंद हो जाएगी तथा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली व्हाट्सऐप कॉल के लिए भी पैसे चुकाने होंगे। जरूर पढ़ें : +92 कोड वाले नंबर से आ रही है Whatsapp कॉल तो हो जाइये सावधान! बज रही है खतरे की घंटी

क्या कहता है Indian Telecommunication Bill 2022

इंडियन टेलीकम्युनिकेशन बिल 2022 के ड्राफ्ट में कई नई चीजें शामिल की गई है जिसके मुताबिक भारत में सक्रिय सभी कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप्स को अब अपनी कॉलिंग सर्विस के लिए Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह अलग से लाइसेंस लेना होगा। इस लाइसेंस के लिए सरकार के पास फीस जमा करानी होगी और ऐसे में गर्वमेंट को मोटा शुल्क देने के बाद से ऐप्स अपनी फ्री सेवाओं को बंद कर उन्हें पेड भी सकती है।

+92 and +99 country code number scam

ऐप कॉलिंग के लिए देने होंगे पैसे

बता दें कि इस बिल में सिर्फ मैसेंजिंग ऐप्स ही नहीं बल्कि OTT Platforms को भी शामिल किया गया है। इस ड्राफ्ट बिल को 20 अक्टूबर तक सार्वजनिक टिप्पणी के लिए रखा गया है और इसके बाद ही बिल पर प्रतिक्रियाओं व सुझावों के अनुरूप ही इसमें बदलाव किया जाएगा और इसे पास किया जाएगा। इस बिल के जरिये वॉट्सऐप, जूम और गूगल डुओ को टेलीकॉम लाइसेंस के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here