Vi SIM को कैसे ब्लॉक करें (2025), आसान हैं ये तरीके

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/11/Vi-sim-card-block.jpg

अगर आप अपने मोबाइल में वोडाफोन-आइडिया सिम कार्ड (Vi SIM card) का इस्तेमाल करते हैं और आपका फोन कहीं खो या फिर चोरी हो जाता है, तो फिर यह आपके लिए दुखद एक्सपीरियंस हो सकता है। खास कर यदि सिम कार्ड आपका प्राइमरी नंबर है, तो फिर सिम कार्ड के दुरुपयोग होने की आशंका भी बढ़ जाती है। अच्छी बात यह है कि आप अपने वोडाफोन-आइडिया नंबर को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं। इसके साथ, आप चाहें, तो रिप्लेसमेंट सिम भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे घर बैठे VI SIM को ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते हैं। कई यूजर्स वीआई सिम बंद कैसे करें (vi sim band kaise kare) और वीआई सिम बंद कैसे करें ऑनलाइन (vi sim band kaise kare online) जैसे सवाल भी पूछते हैं, उनके लिए भी यह आर्टिकल बड़े काम का है।

Vi SIM को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें

Vi SIM वाले मोबाइल के चोरी या फिर खो जान के बाद सिम को ब्लॉक करने का यह आसान तरीका है। हालांकि इसके लिए आपको अपने Vi नंबर से जुड़े वैकल्पिक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत होगी। वीआई सिम को ऑनलाइन ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: इसके लिए आपको आधिकारिक वीआई सिम ब्लॉक पेज (https://www.myvi.in/block-your-sim) पर जाना होगा।
स्टेप-2: फिर अपना वह Vi नंबर दर्ज करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
स्टेप-3: सिम ब्लॉक करने के लिए गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: वीआई सिम खरीदने के दौरान दिए गए वैकल्पिक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। यदि आपको ओटीपी नहीं मिलता है, तो रीसेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: इसके बाद चार अंकों वाला ओटीपी को दर्ज करें।
स्टेप-6: अब कंफर्म पर क्लिक करें। इसके बाद आपका Vi नंबर ब्लॉक हो गया है।

आपको बता दें कि जब आप वीआई नंबर को ऑनलाइन ब्लॉक कर देते हैं, तो आपको रिफरेंस नंबर के साथ एक मैसेज मिलेगा। प्रीपेड यूजर के लिए 30 दिनों के भीतर और पोस्टपेड यूजर के लिए 90 दिनों के भीतर डुप्लिकेट सिम के लिए रिफरेंस नंबर का उपयोग किया जा सकता है।

Vi Store की मदद से कैसे Vi SIM को ब्लॉक करें

वीआई यूजर अपने खोए हुए सिम को ब्लॉक कराने के लिए अपने नजदीकी वीआई स्टोर पर भी जा सकते हैं। वीआई स्टोर पर जाने का फायदा यह है कि आप उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड भी चुन सकते हैं। वीआई स्टोर के माध्यम से अपने वीआई सिम को ब्लॉक कराने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

Photo: Mint

स्टेप-1: अपने आसपास के निकटतम वीआई स्टोर पर जाएं।
स्टेप-2: यहां पर एग्जीक्यूटिव आपसे ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए वैकल्पिक मोबाइल नंबर या ईमेल मांगेगा।
स्टेप-3: ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपका खोया हुआ सिम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
स्टेप-4: फिर आप उसी नंबर के साथ एक नया वीआई सिम कार्ड ले सकते हैं। फिर अपना नया सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।

Vi SIM को कस्टमर केयर नंबर से कैसे ब्लॉक करें

वीआई सिम कार्ड को कस्टमर केयर के माध्यम से भी ब्लॉक कराया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको किसी अन्य वीआई नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके आस पड़ोस में कोई वीआई नंबर है, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप की मदद से सिम कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं?

स्टेप-1: सबसे पहले आपको किसी अन्य Vi नंबर से 199 पर डायल करना होगा। फिर अपनी भाषा को चुन लें।
स्टेप-2: इसके बाद वॉयस ओवर निर्देशों का पालन करें।
स्टेप-3: कस्टमर केयर से बात करने के लिए उचित नंबर दबाएं।
स्टेप-4: अपने खोए हुए वीआई सिम को ब्लॉक करने के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को कहें।
स्टेप-5: आपसे वैकल्पिक नंबर या ईमेल पता और उस पर भेजा गया ओटीपी मांगा जाएगा।
स्टेप-6: अब आपको ओटीपी प्रदान करना होगा, जिसके बाद आपका Vi सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Vi रिप्लेसमेंट सिम को कैसे प्राप्त करें?

अगर वीआई स्टोर के माध्यम से वीआई सिम को ब्लॉक करते हैं,तो आप तुरंत डुप्लिकेट सिम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि जो लोग अपना नंबर ऑनलाइन या कस्टमर केयर के माध्यम से ब्लॉक कराते हैं, तो उन्हें रिप्लेसमेंट सिम लेने के लिए नजदीकी स्टोर पर जाना पड़ता है। ध्यान रखें कि प्रीपेड यूजर्स सिम ब्लॉक कराने के 30 दिन के भीतर नया रिप्लेसमेंट सिम और पोस्टपेड यूजर्स के पास रिप्लेसमेंट सिम लेने के लिए 90 दिन का समय होता है। Vi रिप्लेसमेंट सिम पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करेंः

स्टेप-1: निकटतम स्टोर खोजने के लिए आधिकारिक वीआई स्टोर लोकेटर (https://www.myvi.in/help-support/store-locator) पर जाएं।
स्टेप-2: फिर अपने निकटतम वीआई स्टोर पर विजिट करें।
स्टेप-3: आपको अपने वीआई सिम को अनब्लॉक करने और एक नया सिम जारी करने के लिए एग्जीक्यूटिव से रिक्वेस्ट करना होगा।
स्टेप-4: एग्जीक्यूटिव आपसे ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए वैकल्पिक मोबाइल नंबर या ईमेल मांगेगा।
स्टेप-5: ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपसे आईडेंटिटी प्रूफ जमा करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप-6: एक बार आपकी पहचान सत्यापित हो जाती है, तो आपको अपना नया वीआई सिम कार्ड सौंप दिया जाएगा।
स्टेप-7: नए सिम के लिए टेली वेरिफिकेशन पूरा करें। अब आप अपने नए Vi सिम का उपयोग उसी नंबर से कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

मेरा हैंडसेट खो गया है और सेवाएं भी ब्लॉक हो गई हैं। अब मुझे अपना हैंडसेट मिल गया है, मैं अपना नंबर कैसे अनब्लॉक कर सकता हूं?

चूंकि सिम खो जाने के कारण आपका सिम बंद कर दिया गया है, इसलिए आपको किसी भी वित्तीय या सोशल धोखाधड़ी से बचने के लिए कृपया अपना सिम बदलवा लें।

मेरे कॉन्टैक्ट नंबर, वीएएस सेवाओं और रिचार्ज का क्या होगा?

सिम रिप्लेसमेंट के पूरा होने के बाद हैंडसेट या सिम कार्ड में स्टोर कॉम्टैक्ट ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। हालांकि एक्टिव वीएएस और रिचार्ज, डाटा बैलेंस नए सिम कार्ड में आपको मिल जाएंगे।

मेरा नंबर कब तक बंद रहेगा?

आपका नंबर प्रीपेड के लिए अधिकतम 30 दिन और पोस्टपेड के लिए 90 दिन के लिए बंद रहेगा। इससे पहले अपना सिम कार्ड बदल लें।

क्या VI नंबर SIM को Airtel नंबर के SIM से या Jio नंबर के SIM से कॉल कर ब्लॉक किया जा सकता है?

जी बिल्कुल! आप किसी भी नंबर से Vodafone-Idea कस्टमर नंबर पर कॉल करके अपने VI नंबर को ब्लॉक करा सकते हैं। VI के सर्किल वाइज कस्टमर केयर का नंबर अलग-अलग है। आप सभी सर्किल का नंबर यहां क्लिक कर देख सकते हैं।