
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने फैमिली पोस्टपेड प्लान यूजर्स के लिए एक शानदार नया ऐड-ऑन फीचर लॉन्च किया है। अब ग्राहक अपने मौजूदा फैमिली प्लान में 299 रुपये प्रति मेंबर की कीमत पर अधिकतम 8 सेकेंडरी मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। यह नया ऑप्शन खासतौर पर उन परिवारों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो एक ही प्लान के अंतर्गत सभी मेंबर्स को जोड़ना चाहते हैं।
Vi फैमिली प्लान में नया अपडेट क्या है?
इस नए फीचर की मदद से ग्राहक Vi ऐप के जरिए आसानी से अपने मौजूदा फैमिली पोस्टपेड प्लान में सदस्य जोड़ सकते हैं, जिससे हर सदस्य को बेहतर डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं।
Vi का कहना है कि 299 रुपये में जुड़े हर सदस्य को हर महीने 40GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इतना डाटा इस प्राइस रेंज में बेहतरीन माना जा सकता है। यह नया ऐड-ऑन ऑप्शन Vi की मौजूदा फैमिली पोस्टपेड रेंज का हिस्सा होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 701 रुपये से शुरू होती है।
इस नए ऐड-ऑन फीचर की 2 बड़ी खूबियां
1. किफायती कीमत पर बड़ा परिवार जोड़ने की सुविधा
299 रुपये प्रति सदस्य में 40GB डाटा के साथ मेंबर जोड़ने का ऑप्शन Vi को बाजार में दूसरों से अलग बनाता है। यह उन परिवारों के लिए फायदेमंद है जो एक ही बिल में सभी कनेक्शन चाहते हैं।
2. सिंगल बिलिंग और अकाउंट मैनेजमेंट में आसानी
सभी कनेक्शनों के लिए एक ही बिल मिलता है, जिससे भुगतान और ट्रैकिंग आसान हो जाती है। साथ ही, हर सदस्य को अलग-अलग डाटा एलोकेशन मिलता है, जिससे डाटा शेयरिंग का झंझट नहीं होता।
इस नए ऐड-ऑन फीचर की 2 बड़ी कमियां
ओटीटी बेनिफिट्स सभी मेंबर्स के लिए नहीं
प्लान में मिलने वाले ओटीटी फायदे सिर्फ प्राइमरी मेंबर या सीमित यूज़र्स को मिलते हैं। सभी सेकेंडरी मेंबर्स को समान ओटीटी एक्सेस नहीं मिलता, जो थोड़ी निराशा पैदा कर सकता है।
डाटा रोलओवर की लिमिट स्पष्ट नहीं
40GB डाटा तो मिल रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि बचा हुआ डाटा अगले महीने रोलओवर होगा या नहीं। इस तरह की जानकारी की कमी कई यूज़र्स को भ्रमित कर सकती है।