
Vodafone Idea (Vi) ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। कंपनी ने ₹4999 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे महंगा प्लान है। जब बाकी कंपनियां सस्ते प्लान्स के साथ ग्राहकों को लुभा रही हैं, Vi ने प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह सालाना प्लान पेश किया है। हालांकि. प्लान की कीमत काफी ज्यादा है, जिसमें दो फीचर फोन आराम से खरीदे जा सकते हैं।
Vi के सबसे महंगे प्लान की कीमत और वैधता
इस प्लान की कीमत ₹4999 रखी गई है और इसमें पूरे 365 दिनों की वैधता दी जा रही है। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो बार-बार रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं। सालभर की वैधता के साथ यह प्लान एक बार रिचार्ज कर लंबे समय तक निश्चिंत रहने का मौका देता है।
अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS
इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कॉल और SMS दोनों का नियमित इस्तेमाल करते हैं।
डाटा बेनिफिट्स
Vi इस प्लान में कुल 730GB डाटा दे रहा है, यानी यूजर को प्रतिदिन 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का फायदा भी दिया गया है, जो नाइट ब्राउज़िंग या स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए एक बोनस है।
इतना ही नहीं, इस प्लान में डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। यदि आप किसी दिन का डाटा पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते, तो वह वीकेंड पर ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे आप हफ्ते का बचा हुआ डाटा शनिवार या रविवार को यूज कर सकते हैं।
OTT सब्सक्रिप्शन से मिलेगा एंटरटेनमेंट का मजा
Vi का 4999 रुपये वाला प्लान एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस प्लान में Amazon Prime Video (Mobile Edition), Sony LIV, ZEE5, Vi MTV, Playflix, Fancode, Aaj Tak Live और ManoramaMax जैसे पॉपुलर OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
ये सब्सक्रिप्शन उस यूजर के लिए बेहद काम के हैं जो हर दिन नए वेब शोज, लाइव न्यूज और स्पोर्ट्स कंटेंट का आनंद लेना चाहता है और वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के।
Vi के 4,999 रुपये प्लान की ये तीन बड़ी कमियां, जानिए क्या रह गया अधूरा
वोडाफोन आइडिया का ₹4,999 वाला प्रीपेड प्लान प्रीमियम यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसमें ओटीटी बेनिफिट्स और लंबी वैधता जैसी सुविधाएं शामिल हैं। लेकिन जब इसकी तुलना दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्लान्स से की जाती है, तो कुछ कमियां साफ नजर आती हैं:
1. कीमत के मुकाबले कम डाटा
₹4,999 के प्रीपेड प्लान में कंपनी की ओर से जो डाटा दिया जा रहा है, वो इस बजट के लिहाज से बेहद कम है। इतनी कीमत में कम से कम रोजाना 3GB डाटा की उम्मीद की जाती है, ताकि यूज़र्स को स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया और वर्क से जुड़ी जरूरतों में कोई कमी महसूस न हो।
2. वैधता में सुधार की गुंजाइश
प्लान में 1 साल (365 दिन) की वैधता जरूर दी गई है, लेकिन आजकल कई टेलीकॉम कंपनियां इससे कम कीमत (₹3,000 से भी नीचे) में 365 दिन वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। ऐसे में Vi का यह प्रीमियम प्लान वैल्यू-फॉर-मनी नहीं लगता, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो केवल वैधता के लिए इतना खर्च करने को तैयार नहीं हैं। वहीं, जियो के पास 1 साल की वैधता वाला प्लान 3599 रुपये का है और Airtel के पास 1 साल की वैधता वाला प्लान 1,849 रुपये का है।
3. OTT सब्सक्रिप्शन में एक कमी
इस प्लान में Amazon Prime Video (Mobile Edition), Sony LIV और ZEE5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन जरूर मिलता है, जो एक अच्छा ऐड-ऑन है। लेकिन अगर कंपनी इसमें Netflix Mobile का भी सब्सक्रिप्शन शामिल कर देती, तो यह प्लान प्रीमियम यूज़र्स के लिए और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता।