सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर विक्की कौशल की फिल्म Govinda Naam Mera इस दिन होगी रिलीज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/11/Govinda-naam-mera.jpg

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फ़िल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान है। फ़िल्म के ट्रेलर देखकर पता चलता है कि यह कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है। फ़िल्म में विक्की कौशल का नाम गोविंदा कियारा आडवानी का सुकू और भूमि पेडनेकर का गौरी है। गौरी गोविंदा की पत्नी और सुकू गर्लफ्रेंड है। गोविंदा गौरी से तलाक लेकर सुकू के साथ शादी करना चाहता है लेकिन गौरी उसे तलाक़ नहीं देती है। हालांकि गौरी का भी एक बॉयफ़्रेंड है।

ट्रेलर में सुकू और गोविंदा को घर में लाश मिलती है। क्या यह लाश गौरी की है? ये तो ट्रेलर से पता नहीं चलता है। इसके लिए हमें फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस फ़िल्म के ट्रेलर देखकर पता चलता है कि यह एक मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है, जिसमें कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का लगाया गया है। फ़िल्म डायलॉग काफी मज़ेदार हैं। कियारा आडवानी और भूमि पेडनेकर फ़िल्म में ग्लैमरस अंदाज में नज़र आती हैं।

Govinda Naam Mera trailer :

विक्की कौशन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक कहानी, ट्विस्ट और टर्न अनेक! मेरी ही लाइफ में क्यों हैं इतने सारी प्रॉब्लम? एक मर्डर, कई मिस्ट्री और बहुत सारा थ्रिल और गांरटी मसाला!’


विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवानी के साथ पहले भी नज़र आ चुके हैं। विक्की और भूमि फ़िल्म ‘भूत’ में एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। वहीं नेटफ्लिक्स की वेब-सीरीज लस्ट स्टोरीज़ में कियारा और विक्की एक साथ नज़र आए थे। फ़िल्म के निर्देशक शशांक खैतान और प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन के करन जौहर हैं। Govinda Naam Mera फ़िल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Disney Plus Hotstar में 16 दिसंतबर को रिलीज़ हो रही है।

Govinda Naam Mera Details

फ़िल्म : गोविंदा नाम मेरा
प्लेटफ़ॉर्म : डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज़ डेट : 16 दिसंबर 2022
कास्ट : विक्की कौशल, कियारा आडवानी, भूमि पेडनेकर, अपारशक्ति खुराना, वीना नैयर, आसिफ़ बसरा, मुकेश तिवारी
डायरेक्टर : शशांक खैतान
प्रोड्यूसर : करन जौहर
प्रोडक्शन : धर्मा प्रोडक्शन