जीमेल पर होगी अब वीडियो स्ट्रीमिंग, बिना डाउनलोड किए ही देख सकेंगे वीडियो

Join Us icon

करोड़ो यूजर्स की पहचान बनी गूगल बनी जीमेल सर्विस विश्वभर के लोगों को ईमेल आईडी के जरिये अपनी सेवा प्रदान कर रही है। अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देते हुए कुछ समय पहले ही जहां जीमेल पर 50एमबी तक की फाइल को अटैच करने की सुविधा प्राप्त हुई थी वहीं अब गूगल ने अपनी इस सर्विस पर वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी जारी कर दी है।

6-इंच की आईपीएस डिसप्ले के साथ माइक्रोमैक्स ने उतारा कैनवस मेगा 2 प्लस

जीमेल के इस नए अपडेट के बाद आपके मेल अकांउट पर भेजी जाने वाली किसी भी वीडियो को अब आप बिना डाउनलोड करें सीधा ब्राउजर में प्ले करके देख सकते हैं। इस नए अपडेट के बाद किसी भी मेल में वीडियो फाइल रिसिव करने पर वीडियो का थंबनेल विजिबल होगा। इसी थंबनेल को क्लिक कर आप डायरेक्ट वीडियो प्ले कर सकते हैं।

smartphone-in-hand 91Mobiles

जीमेल पर अटैच की गई वीडियो को सीधे जीमेल पेज ब्राउजर पर ही प्ले करके देखा जा सकता है तथा इसके लिए वी​डियो डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी। थंबनेल से वीडियो प्ले ​किये जाने पर जीमेल वीडियो की स्पीड एडजेस्ट करने का भी आॅप्शन देता है जिससे आप वीडियो जो फास्ट फारवर्ड भी कर सकते हैं।

लावा ने लॉन्च किया 4जी वोएलटीई फोन एक्वा ट्रेंड लाइट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि जीमेज यूजर्स गूगल द्वारा दी जारी मेल अटैचमेंट फाइल की साईज़ लिमिट के अंदर ही कोई वीडियो फाइल सेंड कर सकते हैं, जोकि फिलहाल 50एमबी ही है। गूगल के अनुसान आने वाले 15 दिनों में यह ​फीचर विश्वव्याप्त सभी जीमेल ब्राउजर और मेल अकाउंट पर अपडेट हो जाएगा।

No posts to display