
Vivo को लेकर पिछले महीने खबर आई थी कि कंपनी Vivo G1 नाम के एक नए फोन पर काम कर रही है जिसे सैमसंग के चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट हुआ था जिसके बाद कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थी। वहीं आज वीवो ने अपने इस नए डिवाईस से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से Vivo G1 को टेक मंच पर पेश कर दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में भी दस्तक दे सकता है।
Vivo G1
वीवो जी1 को कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है जो ‘यू’ शेप की है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। वीवो जी1 की यह डिसप्ले एचडीआर 10 सपोर्ट करती है। वहीं सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : दुनिया का पहला Dimensity 1000+ चिपसेट वाला फोन 19 मई को होगा लॉन्च, देखें क्यों होगा यह दूसरों से अलग
Vivo G1 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 980 चिपसेट पर रन करता है। आपको बता दें कि सैमसंग के इस चिपसेट में 5जी मॉडम इंटिग्रेटेड है जो वीवो जी1 को 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। कंपनी की ओर से Vivo G1 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो जी1 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप रियर पैनल पर राउंड शेप में लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme Narzo सीरीज़ का हुआ आगाज़, लॉन्च हुए बड़ी बैटरी वाले गेमिंग फोन Realme Narzo 10 और Narzo 10A
Vivo G1 डुअल मोड 5जी यानि SA/NSA 5G के साथ ही 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां वीवो जी1 इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। Vivo G1 को चीन में 3498 युआन में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 37,500 रुपये के करीब है।
Vivo V19
यहां आपको बता दें कि कल वीवो इंडिया में Vivo V19 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी ऑनलाईन मंच पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये लॉन्च करेगी जिसका लाईव प्रसारण किया जाएगा। वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Vivo V19 के लॉन्च को लाईव दिखाया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट 12 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। माना जा रहा है कि इंडिया में Vivo V19 की शुरूआती कीमत 25,000 रुपये के करीब हो सकती है।