Realme Narzo सीरीज़ का हुआ आगाज़, लॉन्च हुए बड़ी बैटरी वाले गेमिंग फोन Realme Narzo 10 और Narzo 10A

Join Us icon

Realme फैन्स के लिए आज का दिन बड़ा है। रियलमी को इंडिया में दो साल पूरे हो चुके हैं। कंपनी ने आज भारत में अपनी नई सीरीज़ की शुरूआत की है और इस सीरीज़ के लिए इंडियन यूजर्स ने वाकई में लंबा इंतजार किया है। कई बार लॉन्च डेट बदले जाने के बाद आज आखिरकार Realme Narzo सीरीज़ को हरी झंडी मिल गई है। रियलमी ने इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A दो मोबाइल लॉन्च किए हैं। नारज़ो 10ए जहां सीरीज़ का लो एंड मॉडल है वहीं नारज़ो 10 सीरीज़ का सबसे हाईएंड मॉडल है। Realme के ये दोनों ही फोन अफॉर्डेबल प्राइज पर ही लॉन्च हुए हैं, जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ पाएंगे।

Realme Narzo 10

रियलमी ने अपने फोन को कंपनी ने 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9 का है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जिसे कंपनी ने मिनी ड्रॉप डिसप्ले पर नाम दिया है। स्क्रीन की सुरक्षा व मजबूती के लिए इस पर ग्लास कोटिंग मौजूद है। Realme Narzo 10 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो कंपनी के ही रियलमी यूआई पर काम करता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी के साथ Realme ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन Narzo 10A, Xiaomi को देगा चुनौती

Realme Narzo 10 में आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट पर रन करता है। बता दें कि अभी तक इंडिया में इस चिपसेट पर कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जीपीयू भी मौजूद है, जो गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स से तालमेल रखता है। नारज़ो 10 को कंपनी की ओर से 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को 256जीबी और बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 10 10A launch in india know full specs chipset camera big battery price sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme Narzo 10 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है, जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। यहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मोनो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारज़ो 10 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : Vivo V19 इंडिया में 12 मई को होगा लॉन्च, यह होगी कीमत

Realme Narzo 10 एक रियल डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन को 3.5एमएम जैक का सपोर्ट भी प्राप्त है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए नारज़ो 10 फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।

Realme Narzo 10 को कंपनी की ओर से 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे That White और That green कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन आने वाली से 18 मई से ऑनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं आपको बात दें कि इस डिवाईस को आने वाले दिनों में ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here