जल्द लॉन्च होने वाला Vivo V17, कंपनी देने वाली है बड़ा सरप्राइज

दिवाली से पहले ही वीवो ने एक के बाद एक फोन मॉडल लॉन्च कर सबको चौंका दिया। इससे पहले इतना अग्रेसिव कंपनी कभी नहीं थी। उसके बाद ऐसा लग रहा था जैसे महीना दो महीना कंपनी शांत रहेगी लेकिन ऐसा नहीं है। 91मोबाइल्स को वीवो के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। खबर है कि कंपनी जल्द हीVivo V17 मॉडल को इंडिया में पेश कर सकती है। हमें यह खबर वीवो के ही एक एक्जिक्यूटिव से मिली है जिन्होंने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ”नवंबर के अखिरी सप्ताह में कंपनी V17 मॉडल को पेश कर सकती है जबकि यह फोन दिसंबर पहले सप्ताह से सेल के लिए जा सकता है।” रही बात प्राइस की तो उन्होंने जानकारी दी है कि ”इस फोन को कंपनी 25 हजार के बजट में लॉन्च कर सकती है।”
हालांकि अब तक फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ दिनों में उसका भी खुलासा हो जाएगा। उन्होंने Vivo V17 Pro मॉडल के बारे में भी काफी अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ”कंपनी को Vivo V17 Pro मॉडल को लेकर आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले। ऐसे में कंपनी अब इसे डिस्कंटिन्यू करने का प्लान कर रही है। धीरे—धीरे इसे फोन को बाजार से हटा लिया जाएगा।” इससे पहले 91मोबाइल्स ने Vivo V17 Pro को लेकर एक्लूसिव जानकारी दी थी जिसमें हमने बताया था कि कंपनी ने लॉन्च के बाद मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए इस फोन का सेल्स टारगेट ही कम कर दिया है। पहले ही सेल में कपनी ने लगभग 15 फीसदी की कटौती कर दी थी। वहीं अब नई जानकारी के अनुसार कंपनी इसे फेज आउट करने वाली है। इसे भी पढ़ें: पंच-होल डिसप्ले और पतले बेजल के साथ आएगा Vivo S5, तस्वीर हुई लीक
जहां तक बात है Vivo V17 के स्पेसिफिकेशन की तो इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन हमें बताया गया है कि यह वी17 प्रो से मिलता जुलता होगा लेकिन कंपनी कुछ नए फीचर्स के साथ थोड़ा सरप्राइज कर सकती है।
Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन
Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च होने वाला पहला और एकमात्र फोन है जिसमें पॉपअप डुअल कैमरा दिया गया है। इस फोन में फ्लैश के साथ डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बॉडी के अंदर छुपा है। जब आप फोन को आॅन करेंगे तो यह निकलकर बाहर आता है। वहीं पिछले पैनल क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा ससर 13 मेगापिक्सल, तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसमें वाइड एंगल और डेफ्थ सेंसिंग सपोर्ट है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy A51 का पैनल हुआ लीक, लॉन्च से पहले जानें कैसा होगा यह फोन
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है कंपनी ने इसे 20:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है और बेहतर डिसप्ले के लिए सुपर एमोलेड स्क्रीन पैनल का प्रयोग किया गाय है। इसमें आपको कोई भी नॉच देखने को नहीं मिलेागा इसके साथ ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 कोटेड है। इसे भी पढ़ें: सिक्के से भी पतला होगा Mi TV 5, लाइव फोटोज हुईं लीक
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश काम करता है और इमसें 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए Vivo V17 Pro में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।