
वीवो वी19 स्मार्टफोन को लंबे समय से भारत में लॉन्च किए जाने का इंतजार हो रहा था, जो कि आज खत्म हो गया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर भारतीय मार्केट में अपने डुअल सेल्फी कैमरा वाला Vivo V19 को लॉन्च कर दिया है। Vivo की ‘V’ सीरीज के अंदर पेश किए इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने काफी समय पहले ही दे दी थी। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में दो बार इस स्मार्टफोन के लॉन्च को टाला गया था। लेकिन, 4 मई से सरकार द्वारा ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्मार्टफोन की बिक्री खोलने के बाद अब आखिरकार Vivo V19 से पर्दा उठा दिया गया है।
डिजाइन
फोन के लुक और डिजाइन की बात करें तो वीवो वी19 को कंपनी ने डुअल पंच-होल डिसप्ले के साथ पेश किया है। स्क्रीन के उपरी दाईं ओर डुअल पंच होल स्थित है। इसके अलावा फोन के रियर पर बाईं ओर कैमरा सेटअप दिया गया है जो L शेप में है। क्वाड कैमरा और फ्लैश लाईट वर्टिकल शेप में है। बैक पैनल नीचे बाईं ओर Vivo की ब्रांडिंग लगी है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। फोटो में Vivo V19 ब्लैक कलर का है जिसके साथ ही यूएसबी टाईपी सी वाला चार्जर दिया गया है। फोन को Sleek Silver और Gleam Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung के चिपसेट पर लॉन्च हुआ वीवो का 8जीबी रैम वाला फोन Vivo G1, देखें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
शानदार कैमरा
Vivo V19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
वहीं, इस फोन की सबसे खास बात फोन का फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। वीवो वी19 में अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस है। फ्रंट में सुपर नाइट सेल्फी, सुपर वाइड-एंगल सेल्फी, अल्ट्रा स्टेबल सेल्फी वीडियो, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो, सेल्फी सॉफ्टलाइट बैंड और आर्ट पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Vivo X50 Lite की स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा इस फोन में खास
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वी19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है।
पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है।
कीमत और सेल डिटेल
vivo V19 को दो कलर ऑप्शन Piano Black और Mystic Silver में पेश किया गया है। डिवाइस के 8+128GB वेरिएंट को कंपनी ने 27,990 रुपए और 8+256GB वेरिएंट को 31,990 रुपए में पेश किया है। डिवाइस की सेल 15 मई से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसर मेजर ऑनलाइन साइट पर होगी। इसके अलावा सभी ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी यह फोन खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स
ऑफलाइन ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई पर 10% कैशबैक, एक बार स्क्रीन रिपलेसमेंट, Jio की ओर से 40,000 रुपए का लाभ, एयरटेल की ओर से डबल डाटा ऑफ़र, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को एडिशनल 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। ऑनलाइन ग्राहकों को सिर्फ वोडाफोन आइडिया ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।