
पिछले साल नवंबर में हमने 91मोबाइल्स ने इस बात की खबर दी थी कि वीवो अपनी नई और अपकमिंग सीरीज V21 पर काम कर रही है। इस सीरीज में Vivo V21, Vivo V21 SE और Vivo V21 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। वहीं, कुछ दिनों से इस बात को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं कि वीवो वी21 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इंडियन टिप्सटर मुकुल (@stufflistings) ने नई जानकारी दी है। मुकुल ने ट्विट कर बताया है कि Vivo के नए फोन को मॉडल नंबर V2050 के साथ BIS पर लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन मार्केट में Vivo V21 के नाम से पेश किया जाएगा। इससे साफ हो गया है कि इंडिया में इस फोन के लॉन्च डेट की जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।
इंडियन साइट पर लिस्टिंग
Vivo आखिरकार भारत में वीवो वी21 सीरीज के साथ ही 5G-सेंट्रिक मिड-रेंज V-सीरीज के फोन्स को पेश करेगी। इससे पहले Vivo V21 5G को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। जैसा कि आप जानते हैं कि, Vivo V21 5G पिछले साल की V20 सीरीज का उत्तराधिकारी है। इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y20s [G] स्मार्टफोन
Vivo V21 5G receives the Indian BIS certification, the series is supposedly going to launch very soon now.#Vivo #VivoV21series #VivoV21 pic.twitter.com/qkdHn4G009
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 12, 2021
Vivo V21 5G launch
कंपनी के जल्द ही भारत में आधिकारिक तौर पर वीवो वी21 सीरीज़ के लॉन्च की तारीख साझा कर सकती है। लिस्टिंग में 5जी ब्रांडिंग पुष्टि हुई है, जिससे साफ है कि फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जाएगा। इन अफवाहों को सही माने तो Realme और Xiaomi के बाद वीवो भी अपने नए मिड-रेंज 5G फोन को लॉन्च कर भारतीय उपभोक्ताओं को नए विकल्प प्रदान करने वाली है।
Vivo V21 सीरीज में होंगे तीन फोन
हाल ही में सामने आई कुछ अफवाहों की मानें तो नई वीवो वी 21 सीरीज में एक बेहतर कैमरा सेटअप होगा। अभी इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स के डिजाइन को लेकर भी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हमें उम्मीद है कि पिछले साल की V20 सीरीज़ की तरह ही नए V21 लाइन-अप में तीन फोन होंगे। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन
Vivo V21 SE
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि Vivo V21SE को कंपनी iQOO U3 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। यदि इस फोन को पेश किया जा रहा है तो फिर इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं यह फोन MediaTek Dimensity 800 आधारित हो सकता है जो 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हां फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।