
मोबाइल फोन में कैमरा आने के बाद से ही इसमें हर रोज नया इनोवेशन देखने को मिलता है। पहले नोकिया और सैमसंग जैसे फोन द्वारा ही ज्यादा प्रयोग किये जाते थे लेकिन आब चीनी निर्माता भी इस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। हाल में शाओमी और आॅनर ने डुअल कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था। वहीं अब एक और चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो भी शानदार कैमरे वाला फोन लाने का तैयारी में है। कंपनी 15 नवंबर को वीवो वी5 को लॉन्च करने वाली है और इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिया गया है।
हालांकि कंपनी ने अपने इनवाइट में फोन का नाम नहीं लिखा है लेकिन सेल्फी इवोल्यूशन का जिक्र किया गया है। इससे साफ जाहिर है कि वीवो वी5 को लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि इसे ताकतवर सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है। फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही आपको फ्रंट फ्लैश होगा।
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल कर रहा है बड़ी तैयारी
इस फोन के बारे में अब तक कई जानकारियां आ चुकी हैं इसके आधार पर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दी जा सकती है। वीवो वी5 मैटल यूनिबॉडी में हो सकता है। फोन में 5.2-इंच का फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड हो सकती है।
फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही 32जीबी इंटरनल मैमोरी और 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। हालांकि रैम आॅप्शन और भी हो सकते हैं। जैसे 3जीबी रैम वाला फोन भी आ सकता है।
इंटेक्स ने लॉन्च किया कम कीमत का बड़ी बैटरी वाला एंडरॉयड स्मार्टफोन एक्वा पावर एम
वीवो वी5 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के साथ फिंगरप्रिंटस सेंसर भी देखने को मिल सकता है। जैसा कि पहले जी जानकारी दी गई है कि इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है।
वीवो वी सीरीज का यह पांचवा फोन है और भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है। फोन को ओपो एफ1 और जियो एस6एस जैसे डिवाइस से टक्कर मिलने की उम्मीद है।



















