वोडाफोन ने पेश किया ‘छोटा चैम्पियन’ आॅफर, सिर्फ 38 रुपये में मिलेगा ढ़ेर सारा फायदा

कुछ दिनों पहले ही वोडफोन ने 69 रुपये वाला प्लान पेश किया था जिसमें अनलिमिटेड नेशनल कॉल दी जा रही थी। वहीं अब वोडाफोन अपने खजाने में से एक और बेहद ही सस्ता प्लान लेकर आया है जिसमें सिर्फ 38 रुपये के रिचार्ज पर वॉयस कॉल के साथ ही इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
जियो दे रहा है ओपो स्मार्टफोन्स पर 100जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त
वोडाफोन ने अपना नया प्लान ‘छोटा चैम्पियन’ नाम से पेश किया है। यह प्लान सिर्फ 38 रुपये का है। इस प्लान के तहत 38 रुपये के रिचार्ज पर 100 लोकल तथा एसटीडी कॉलिंग मिनट दी जा रही है। इन 100 मिनट्स का यूज़ आॅननेटवर्क तथा आॅफनेटवर्क दोनों पर किया जा सकता है।
इसके साथ ही इस प्लान में 200एमबी तथा 100एमबी डाटा भी मिलेगा। प्लान में दिए जाने वाले 200एमबी डाटा का यूज़ जहां 2जी नेटवर्क पर किया जा सकेगा वहीं 100एमबी डाटा को यूजर 4जी तथा 3जीबी की स्पीड पर चला पाएंगे।
इंटेक्स ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 4जी फोन
वोडाफोन का यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। 200एमबी डाटा का आॅफर जहां एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड व आंध्रप्रदेश सर्किल्स में मिलेगा वहीं 100एमबी डाटा का लाभ देश के अन्य सर्किल्स में उपलब्ध होगा।