वोडाफोन लाया है सुपरनाइट सर्फ आॅफर, 29 रुपये में 5 घंटे तक अनलिमिटेड 4जी डाटा

Join Us icon

रमजान के मौके पर वोडाफोन ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए 5 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान खास कर 2जी यूजर्स के लिए पेश किया गया था जहां वे मात्र 5 रुपये के रिचार्ज पर एक घंटे तक अनलिमिटेड डाटा का उपयोग सकते थे। वहीं अब कंपनी ने नया प्लान लॉन्च किया है। हालांकि यह प्लान 3जी और 4जी यूजर्स के लिए है। वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सूपरनाइट सर्फ नाम से 29 रुपये का प्लान पेश किया है जिसके तहत आप रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि इस प्लान में लगभग 6 रूपये प्रति घंटा के शुल्क पर वोडाफोन यूजर 5 घंटे तक असिमित मोबाइल डाटा सेवा का लाभ ले सकते हैं। वोडाफोन सुपरनाइट पैक के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि इसे दिन में किसी भी समय पर एक्टिव किया जा सकता है और आप रात को अपने मोबाइल पर फास्ट इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं।

सितंबर तक एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन लॉन्च करेंग वोएलटीई जिसमें मिलेगी फ्री कॉलिंग

पिछले कुछ माह में वोडाफोन द्वारा इस तरह के छोटे—छोटे कई प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन सभी प्लान में यूजर्स को कुछ घंटों के लिए असीमित मोबाइल डाटा दिया जा रहा है। हाल में वोडफोन ने 19 रुपये का प्लान पेश किया था जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4जी डाटा भी दिया जा रहा था।

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की बिलिंग शिकायत सबसे ज्यादा, ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

कंपनी ने सुपरडे और सुपरवीक नाम से आॅफर लॉन्च किए थे। सुपरडे आॅफर में कंपंनी ने 19 रुपये का प्लान लॉन्च किया था जो एक दिन के लिए वैध था। इसमें आप वोडाफोन टू वोडाफोन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एमबी 4जी डाटा का लाभ ले सकते थे। वहीं सुपरवीक में 49 रुपये 89 रुपये का प्लान था जिसमें 250 एमबी का 4जी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ लिया जा सकता था। इस प्लान में एसटीडी और लोकल दोनों तरह की कॉलिंग मुफ्त थे।

No posts to display