Jio और Airtel को पछाड़ा Vi निकला सबसे आगे, जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon

Reliance Jio ने हाल ही में इंडिया में 40 करोड़ यूजर्स जोड़ने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी का स्थान हासिल किया था। वहीं, अब Jio ने 4जी उपलब्धता वाली लिस्ट में टॉप सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच टॉप का स्थान हासिल किया है। इस बात की जानकारी Ookla नेटवर्क एनालिस्ट फर्म की रिपोर्ट में सामने आई है। लेकिन, इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी जो सामने आई है वह यह है कि Vi (Vodafone Idea) इस साल की तीसरी तिमाही में भारत में 4जी पर सबसे फास्ट मोबाइल ऑपरेटर बना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में सभी शहरों की डाटा स्पीड अलग होती है और हैदराबाद शहर को साल की तीसरी तिमाही में मोबाइल नेटवर्क पर सबसे फास्ट डाउनलोड एक्सपीरियंस देखा गया है।

अपनी रिपोर्ट में Ookla ने इस बात की जानकारी दी है कि मोबाइल नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड साल-दर-साल 11.6 प्रतिशत बढ़ी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि थर्ड क्वार्टर में Vi की औसत डाउनलोड स्पीड 13.74Mbps दर्ज की गई थी। वहीं, इसकी औसत अपलोड स्पीड 6.19Mbps दर्ज की गई थी। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: तीन महीने वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान, कीमत 600 रुपए से भी कम

network-speed-copy

इसके अलावा सूची मेंण दूसरा नंबर Airtel का है। रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 13.58Mbps है, जबकि औसत अपलोड स्पीड 4.15Mbps है। वहीं, Jio की डाउनलोड स्पीड 9.71Mbps है, जबकि अपलोड स्पीड 4.15Mbps है जो इस तीसरे स्थान पर बनाता है। इसे भी पढ़ें: ये सबसे सस्ता डेली 4GB वाला प्लान, Airtel और Jio के पास भी नहीं इसका तोड़

know the best 3gb per day 4g data plan Reliance Jio Airtel Vodafone Idea price validity and benefits

Ookla के अनुसार, 4जी उपलब्धता के बाद भी भारत पाकिस्तान से तीसरी तिमाही में मोबाइल नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड के मामले में पीछे है। पाकिस्तान में भारत की तुलना में 39.7 प्रतिशत अधिक डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है। वहीं, बांग्लादेश डाउनलोड स्पीड के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि अपलोड स्पीड के मामले में बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है। इसका मतलब है कि भारत की औसत अपलोड स्पीड बंग्लादेश में प्रदान की गई स्पीड से भी कम है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here