Weekend का वार, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में और शो, जानें कब और कहां देख सकेंगे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/02/OTT-this-week.jpg

कोरोना के आने के बाद से ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखने का चलन शुरू हुआ था जो कि अभी भी जारी है। लगभग हर हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर नई-नई सीरीज व फिल्में रिलीज होती हैं। वहीं, अगर आप इस Weekend को शानदार बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह हफ्ता आपके लिए बेहतरीन होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपना OTT डेब्यू करने वाली है। वहीं, बॉबी देओल का एक खौफनाक अंदाज उनकी नई सीरीज में देखने को मिलेगा। आइए आगे आपको नई सीरीज और फिल्में की जानकारी देते हैं कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर इन्हें देख सकते हैं।

The Fame Game

द फेम गेम एक थ्रिलर वेब सीरीज है जो कि 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपना डेब्यू करेंगे। माधुरी के अलावा इस सीरीज में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी मुख्य भूमिका में हैं। अगर बात करें इस सीरीज की कहानी की तो माधुरी अनामिका नाम की एक फिल्म सुपरस्टार के किरदार निभा रही हैं और एक दिन अचानक गायब हो जाती है। इससे आगे की कहानी आप सीरीज में देख पाएंगे।

Lock Upp

यह सीरीज ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर 24×7 लाइवस्ट्रीम होगा। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा। लेकिन, एमएक्स प्लेयर फ्री में शो का प्रदर्शन होगा। इस शो में 16 कंट्रोवर्सी वाले सेलेब्रिटीज के कपड़े उतरने वाले हैं और वह 24 घंटे इन सेलेब्स पर नजर रखने और अत्याचार करने वाली हैं। वहीं, इस शो में शामिल होने वाली हस्तियों को 72 दिनों तक लॉक अप में रखा जाएगा।

Love Hostel

गूगल से ली गई फोटो

यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। पूरी तरह से क्राइम थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। यह फिल्म ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म में नवविवाहित जोड़े के रूप में नजर आ रहे सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी शादी करने के बाद सान्या के परिवार से भाग रहे हैं, जो इन दोनों की जान लेना चाहते हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों पुलिस की मदद मांगते हैं और पुलिस की सुरक्षा में किसी हॉस्टल में रहते हैं। पुलिस इस दंपत्ति को विश्वास दिलाती है कि यहां ये अपने हिंसक परिवार से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। उधर इनके परिवार वालों ने एक हत्यारे को लड़की को तलाशने और घर वापस लाने के लिए भेजा है। यह किरदार बॉबी देओल ने निभाया है।

Hotel Transylvania: Summer Vacation


यह फिल्मों बच्चों के लिए बेस्ट है जो कि Amazon Prime Video पर 24 फरवरी को स्ट्रीम होगी। यह फिल्म होटल ट्रांसिल्वेनिया फ्रेंचाइजी की चौथा और आखिरी पार्ट है। यह एक एनिमेटेड फिल्म होटल ट्रांसिल्वेनिया 3: समर वेकेशन (2018) का सीक्वल है। फिल्म में दो पात्रों को राक्षसों में बदल दिया जाता है और मनुष्य जीवन में जाने के लिए वह महनत करते हैं।

Vikings: Valhalla

यह वेब सीरीज Netflix पर इस हफ्ते 25 फरवरी को रिलीज होगी। ‘वाइकिंग्स: वल्लाह’, वाइकिंग्स का सबसे बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। वेब सीरीज को एक्शन और एडवेंचर खूब देखने को मिलेगा। वहीं, इस सीरीज में सैम कॉर्लेट, फ्रीडा गुस्तावसन, लियो स्यूटर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।