जानें क्यों कंपनियां रिचार्ज पर देती हैं 28 दिनों की वैलिडिटी, सिर्फ 2 दिन बचाकर करती हैं अरबों की कमाई

Join Us icon

साल में 12 महीने और एक महीने में 30 दिन। यह बात बचपन से ही हमें सिखा दिया जाता है और यदि इसमें कभी थोड़ा भी बदलाव हो तो हम झट से टोक देते हैं। हालांकि कई महीने 31 दिनों के होते हैं, इसके अलावा एक माह 28 और कभी-कभी 29 दिन का भी होता है। परंतु हमें याद 30 दिनों की ही होती है। ऐसे में जब भी हम Mobile रिचार्ज करने जाते हैं तो मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर यह कंपनियां 30 दिनों के बजाए 28 दिनों का प्लान क्यों देती हैं और उसे मंथली प्लान क्यों कहती हैं। तो चलिए मैं आपको बताने जा रहा हूं कि सिर्फ दो दिन कम करके कितनी चतुराई से ये मोबाइल ऑपरेटर यूजर्स के साथ ही समय को भी धोखा देते हुए अरबों की कमाई करते हैं।

चार सप्ताह को बनाया हथियार

साधारण बोल चाल की भाषा में एक महीने में चार सप्ताह कहा जाता है और मोबाइल ऑपरेटर्स ने इस बात का फायदा उठाया। 4 सप्ताह यानी की 28 दिन को बना दिया महीना और यही होती है मंथली मोबाइल रिचार्ज की वैधता। इसे भी पढ़ेंः Jio Phone Next लॉन्च पर बोला Airtel- बाद में लोग एयरटेल नेटवर्क पर ही आएंगे

12 माह के बजाए 13 महीने का बना दिया साल

Reliance Jio Airtel Vodafone Idea best plan worth rs 249 rs251 4g data benefits free offers

28 दिन वैधता से आपको यही लगता होगा कि सिर्फ दो दिन तो कम किया है, महीने में इससे क्या फर्क पड़ेगा? तो बता दूं कि ये मोबाइल ऑपरेटर दो-तीन दिन को मिलाकर वे पूरा एक महीना बना लेते हैं। बारह महीने में दो दिन बचाएं तो 24 दिन ऐसे ही हो जाते हैं और इसमें कई महीने 31 के होते हैं। यदि आप 365 दिन के साल और 28 दिन का महीना मानते हैं तो फिर 365/28= 13.04 महीना बन जाता है। ऐसे में ऑपरेटर साल के 12 महीने को 13 महीनों में बदल देते हैं। इसे भी पढ़ेंः Samsung अनोखे डिजाइन के साथ ला रहा डिटेचेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, बेंड की तरह कलाई पर पहन पाएंगे

एक माह अतिरिक्त रिचार्ज और अरबों की कमाई

12 महीने को 13 महीने में बदलने का पूरा नुकसान मोबाइल यूजर्स को होता है और भरपूर फायदा मोबाइल ऑपरेटर्स को। यूजर्स एक साल में पूरे एक महीने का अतिरिक्त रिचार्ज कराते हैं। भारत में यूजर औसतन 140 रु प्रति माह खर्च करते हैं। मार्च में ट्राई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च में ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) 140 के करीब ही है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि JIo के पास 42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जबकि Airtel के पास 35 करोड़ से ज्यादा और Vodafone Idea के 28 करोड़ से ज्यादा। ये यूजर्स अगर एक महीना अतिरिक्त रिचार्ज कराते हैं तो Jio (42,00,00,000 X 140 रु.=58,00,00,00,000) 58 अरब रुपये से ज्यादा पैसा बनाता है। वहीं Airtel (35,00,00,000 X 140 रु.= 49,00,00,00,000) 49 अरब रुपये से ज्यादा और Vodafone Idea (28,00,00,000 X 140 रु.= 39,00,00,00,000) 39 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई करता है। अब आप सोच सकते हैं कि महीने में दो दिन बचाकर कितना बड़ी कमाई करते हैं। यही वजह है कि कंपनियों ने मंथली रिचार्ज को 30 दिन के बजाए 28 दिनों का कर दिया है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः JioPhone Next Launch-Price, Specifications & Features in India

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here