लॉन्च से पहले चीन में Xiaomi 15 Ultra का प्री-रिजर्वेशन हुआ शुरू

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट पर फोन के बॉक्स को कपड़े से ढका हुआ दिखाया गया है।
  • कंपनी ने अभी तक Xiaomi 15 Ultra की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Xiaomi 15 Ultra को इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है, हाल ही में लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि इसकी घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी। हाल के दिनों में कई लीक और ऑनलाइन लिस्टिंग ने संकेत मिला है कि Xiaomi 14 Ultra के सक्सेसर से क्या उम्मीद की जा सकती है। जबकि हम ब्रांड द्वारा सटीक लॉन्च डेट का खुलासा करने का इंतजार कर रहे हैं, चीन में 15 Ultra के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं।

Xiaomi 15 Ultra प्री-रिजर्वेशन

  • Xiaomi के Mi Mall प्लेटफार्म पर माइक्रोसाइट देखी जा सकती है, जहां इच्छुक खरीदार Xiaomi 15 Ultra को प्री-रिजर्व करने के लिए साइन अप कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर पोस्टर इमेज में Xiaomi 15 Ultra का बॉक्स कपड़े से ढका हुआ दिखाया गया है। बॉक्स पैकेज के निचले हिस्से में ‘Xiaomi HyperOS’ टेक्स्ट दिखाई देता है। वेबसाइट पर हमें Leica ब्रांडिंग भी दिखाई देती है।

Xiaomi-15-Ultra

इसके अलावा इस समय फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। यह देखते हुए कि कंपनी ने प्री-रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है, हमें उम्मीद है कि लॉन्च डेट जल्द आ सकती है।

Xiaomi 15 Ultra के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

आधिकारिक लिस्टिंग से डिजाइन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में लीक हुई Xiaomi 15 Ultra की हैंड्स-ऑन इमेज से क्वाड-कैमरा सेंसर को रखने के लिए रेड कलर के एक्सेंट के साथ एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई दिया है। बैक पैनल में टेक्सचर्ड डिजाइन मिलने की बात सामने आई है।

Xiaomi 15 Ultra को MWC 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है, जो बार्सिलोना में 3 मार्च से 6 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। फोन को FCC, MIIT और BIS सहित कई सर्टिफिकेशन मिले हैं, जिसमें बीआईएस लिस्टिंग ने संकेत दिया है कि भारत में इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है। याद दिला दें कि Xiaomi 14 Ultra को पिछले साल मार्च में देश में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

  • डिस्प्ले: Xiaomi 15 Ultra में Xiaomi 14 Ultra जैसा ही डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.73-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC हो सकता है, जो Xiaomi 14 Ultra में मौजूद स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का अपग्रेड है।
  • मेमोरी: 91मोबाइल्स ने एक्सक्लूसिव तौर पर बताया है कि फोन के ग्लोबल वैरियंट में कम से कम 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन होगा।
  • कैमरा: Xiaomi 15 Ultra में 1-इंच का मेन सेंसर, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का Sony IMX858 3x टेलीफोटो कैमरा होने की बात कही गई है। वहीं, फ्रंट कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
  • बैटरी: बताया जा रहा है कि आगामी फ्लैगशिप में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। जो कि Xiaomi 14 Ultra में मौजूद 5,300mAh की बैटरी से ज्यादा है। वहीं, 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here