प्रधानमंत्री मोदी से मिले शाओमी के सीईओ, भारत में खोलेंगे अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनी शाओमी ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। सस्ते दाम तथा दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस शाओमी के स्मार्टफोन इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पंसद बनते जा रहे हैं। और यही वजह है कि शाओमी के किसी भी फोन की सेल शुरू होते ही वह आउट आॅफ स्टॉक हो जाता है। लेकिन अब शाओमी सिर्फ भारत में फोन बेचना ही नहीं बल्कि भारत में बड़े स्तर पर फोन बनाना भी शुरू करने जा रही है और इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की है।

जियो के बाद अब बीएसएनएल लाया अपने ग्राहकों के लिए फ्री डाटा

अब जल्द ही मेड इन इंडिया की मुहर लगे शाओमी के स्मार्टफोन बाहरी देशों में भी नाम कमाएंगे। यह चीनी कंपनी अब भारत में एक ओर मैन्युफेक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है। इसी सिलसिले में शाओमी के सीईओ ली ​ज़ून ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की है। ली ज़ून ने मोदी को भरोसा दिलाया है कि शाओमी भारत में अनेंको लोगों को रोजगार देगी।

xiaomiii

मेक इन इंडिया को सपोर्ट करते हुए शाओमी के सीईओ ने कहा है कि कंपनी आने वाले तीन सालों में तकरीबन 20,000 नई नौ​करियां प्रदान करने वाली है। शाओमी आंध्रप्रदेश में अपना प्लांट खोलेगी तथा शाओमी के स्मार्टफोन्स का बड़े स्तर पर निर्माण शुरू करेगी।

16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा नुबिया जेड17 मिनी

गौरतलब है कि इस साल शाओमी अपने 7 साल पूरे करने जा रही है और वर्ष 2016 में शाओमी ने​ सिर्फ भारतीय बाजार से ही 1 बिलियन यूएस डॉलर की वार्षिक आय हासिल की है। ऐसे में कंपनी भारत में अपना उज्जवल भविष्य देख रही है। आपको बता दें कि इस साल एप्पल भी भारत में अपना मैन्युफेक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है।

No posts to display