शाओमी पेश करने वाला है 5 नए प्रॉडक्ट, जानें स्मार्टफोन के अलावा और क्या होगा लॉन्च

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी अगले महीने यानी जुलाई में भारत में अपने पांच साल पूरे कर लेगी। इसी को देखते हुए शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट किया है।

इस ट्विटर में मनु कुमार जैन ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आने वाले हफ्ते में पांच सरप्राइज अनाउंसमेंट का जिक्र किया गया है। इस वीडियो से पता चलता है कि कंपनी आने वाले हर हफ्ते में पांच प्रॉडक्ट्स से संबंधित घोषणा करेगी। इसमें ऑफर, प्रॉडक्ट्स लॉन्च जैसी जानकारी दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने पेश की ‘CC’ सीरीज, फ्लिप कैमरा के साथ 2 जुलाई को लॉन्च होगा स्मार्टफोन

शाओमी इन प्रॉडक्ट में स्मार्टफोन, एक्ससेसरीज और कई डिवाइस लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कौनसे प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में कंपनी स्मार्ट लाइट, सन ग्लास, शूज और लगेज लॉन्च किए हैं। वहीं, कंपनी अपने प्रोडक्ट का विस्तार करते हुए ट्रिमर लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 9T Pro को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, लॉन्च के नजदीक

25 जून यानी कल, शाओमी भारत में अपने पहला ग्रुमिंग प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने एक पोस्ट में एक बॉक्स के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और लोगों से आने वाला प्रोडक्ट गेस करने को कहा है। हालांकि यह अब साफ हो चुका है कि ये Trimmer for Men है. एक टीजर जारी किया गया है जिसमें एक दाढ़ी वाले शख्स की फोटो है और यहां लिखा है Made for modern man। वहीं, अमेजन पर इस प्रॉडक्ट के लिए अलग से एक पेज भी बना हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here