5G की पावर और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Mi 11 Pro, Realme को चुनौती देने की फुल तैयारी

Xiaomi ने अपनी पावरफुल सीरीज Mi 11 के अंदर तीन नए फोन Mi 11 Pro, Mi 11 Ultra और Mi 11 Lite को पेश कर दिया है जो कि 5G की ताकत से लैस हैं। इतना ही नहीं इस इवेंट में कंपनी Mi Band 6 को भी किया है जो कि यह पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के Mi Band 5 फिटनेस बैंड का अपग्रेड मॉडल है। अगर बात करें Mi 11 सीरीज में आए फोन की तो आप यहां क्लिक कर Xiaomi Mi 11 Ultra के बारे में सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, इस पोस्ट में हम आपको आगे Mi 11 Pro 5G की जानकारी आपको देंगे। इससे पहले आपको बता दें कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि ‘मी 11’ सीरीज़ इंडिया में भी लाई जा रही है। हालांकि अभी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठा है।
डिजाइन
स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के मामले में Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra में कुछ समानताएं हैं। अगर बात करें डिजाइन की तो मी 11 प्रो के फ्रंट में टॉप लेफ्ट पर होल-पंच दिया गया है। मी 11 प्रो में कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस के तीनों किनारे बेजल लैस हैं और नीचे की तरह हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, रियर पर दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। स्वायर शेप में मौजूद कैमरा मॉड्यूल के अंदर तीन सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इसे भी पढ़ें: सावधान! कहीं नकली Xiaomi प्रोडक्ट तो नहीं खरीद रहे हैं आप ? ऐसे जानें Mi Products ऑरिजनल है या फेक
Mi 11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
Mi 11 Pro में 6.81-इंच E4 AMOLED QHD + डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, 3,200 X 1,400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1700nits ब्राइटनेस, और Dolg Vision है। इसके अलावा फोन मी 11 अल्ट्रा की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC पर काम करता है। फोन में 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 तक की स्टोरेज है।
कैमरों के लिए, Mi 11 प्रो में पीछे की ओर एक चौकोर मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरे के साथ आता है। इसमें f / 1.95 अपर्चर के साथ 13MP (f / 2.3 एपर्चर) अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 123 डिग्री के साथ 50MP सैमसंग GN2 प्राइमरी सेंसर है। साथ ही एक 8MP टेलीफोटो-मैक्रो कैमरा है। यह 8K वीडियो और 1920 एफपीएस अल्ट्रा स्लो मोशन रिकॉर्ड कर सकता है। फोन का सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा है। इसे भी पढ़ें: Global chip shortage: बढ़ सकते हैं सभी मोबाइल के दाम, Xiaomi ने भी कर दिया है ऐलान
सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हरमन कार्डन स्टीरियो स्पीकर और लिक्विड कूलिंग तकनीक है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 67W तेज वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एंडकॉयड 11-आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
कीमत
Mi 11 Pro के 8GB/128GB मॉडल की कीमत RMB 4,999 (लगभग 55,400 रुपए), 8GB + 256GB मॉडल की कीमत RMB 5,299 (लगभग 58,700 रुपए) और 12GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 5699 (लगभग 63,100 रुपए) है। फोन को कंपनी ने Black, White और Green कलर में पेश किया है।