
Xiaomi इन दिनों अपने अपकमिंग फ्लैगशिप Xiaomi Mi Mix 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले काफ़ी दिनों से शाओमी के इस स्मार्टफ़ोन को लेकर जानकारी सामने आ रही हैं। शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Mi Mix 4 के बारे में जानकारी शेयर करते हुए पॉपुलर टिपस्टर Digital Chat Station ने जानकारी शेयर की है। शाओमी का यह स्मार्टफोन कर्व डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। शाओमी के अपकमिंग Mi Mix 4 स्मार्टफोन का कोड नेम K8 है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के अंडर डिस्प्ले कैमरा के लिए मार्केट में मौजूद टेक्नोलॉजी से काफी अलग है। ये वर्तमान टेक्नोलॉजी से काफी यूनीक है।
Xiaomi Mi Mix 4 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Xiaomi Mi MIX 4 स्मार्टफोन में 6.67-इंच की कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है। खबरों की माने तो शाओमी के इस फोन के लिए कर्व डिस्प्ले TCL ने तैयार किए हैं। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा इसलिए शाओमी के इस फोन में Xiaomi Mi 11 series की तरह 2K डिस्प्ले नहीं दी जाएगी। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 1080P डिस्प्ले दी जाएगी।
शाोमी के अपकमिंग Xiaomi MIX4 स्मार्टफोन इस अल्टीमेट डिस्प्ले के साथ-साथ टॉप ऑफ द परफॉर्मेंस ऑफर किया जाएगा। खबरों की मानें तो शाओमी के इस स्मार्टफोन को क्वाकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 Plus के साथ पेश किया जाएगा। शाओमी का यह फोन Snapdragon 888 Plus चिपसेट के पहले बैच के साथ साथ आने वाला स्मार्टफोन होगा। यह भी पढ़ें : TCL ने भारत में लॉन्च किए तीन टैबलेट, जानें क़ीमत से लेकर फीचर्स
इसके साथ ही Xiaomi MIX 4 स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इस फोन में टॉप लेवल परफॉर्मेंस के साथ साथ सबसे फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। शाओमी के इस फोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा हा है कि इसमें 5000mAh सुपर बैटरी दी जा सकती है। इस बैटरी के बारे में कहा जा रहा हैं ये सिलिकन ऑक्साइड निगेटिव बैटरी हो सकती है जो Xiaomi 11 Pro में दी गई थी। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 70W से 80W की फास्ट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी ऑफर की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Realme Watch 2, Watch 2 Pro, Buds Wireless 2, Buds Wireless 2 Neo और Buds Q2 Neo भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां
लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2
News Source – My Fix Guide


















