शाओमी पेश कर सकता है ये खास फोन, धूप से होगा चार्ज

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी काफी समय से अपने नए स्मार्टफोन के साथ ही नए इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स पेश करने में लगी है। वहीं, अब कंपनी एक खास तरह का स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। शाओमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक में सोलर पैनल लगा होगा।

शाओमी ने ऐसे स्मार्टफोन डिजाइन को पेटेंट कराया है, जिसके पीछे सोलर पैनल होगा। शाओमी मोबाइल सॉफ्टवेयर ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) के पास एक इस स्मार्टफोन के लिए पेटेंट एप्लीकेशन फाइल किया था, जिसमें सोलर सेल मॉड्यूल दिया जाएगा।
xiaomi-solar-phone
शाओमी द्वारा फाइल किए गए पेटेंट में फोन के डिजाइन के कुछ स्केच दिखाए गए हैं, जिससे जानकारी मिली है कि कैसा होगा शाओमी का यह स्मार्टफोन कैसा हो सकता है। तस्वीरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में नो-नॉच डिसप्ले होगा। हालांकि, फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फोन में फ्रंट-फेसिंग कैमरा कहां दिया जाएगा।

इसके अलावा फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मॉड्यूल भी दिया जा सकता है। वहीं, उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन में इन-डिसप्ले कैमरा टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा। वहीं, बैक पैनल में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मॉड्यूल हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने की घोषणा शुरू हुआ Redmi Note 8 का निर्माण, क्या फिर बनेगा नया रिकॉर्ड ?
बैक में होगा सोलर पैनल

इस फोन की खासियत इसमें दिए जाने वाला बैक सोलर पैनल हो सकता है। यह फोन के बैक के बड़े हिस्से को कवर करेगा। फोन के बैक में लगे सोलर पैनल से आप फोन को धूप से चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, अभी यह क्लीयर नहीं है कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का तोहफा : रिटेल स्टोर्स पर भी होगी Redmi K20 और K20 Pro की सेल, यहां जानें ऑफलाईन प्राइस

गौरतलब है कि Xiaomi Vice President और Redmi के General Manager Lu Weibing ने कंपनी से जुड़ी एक बड़ी जानकारी हाल ही में दी है। लू ने इंटरनेट पर पोस्ट करते हुए बताया है कि कंपनी अपने आगामी रेडमी नोट डिवाईस के लिए Redmi Note 8 सीरीज़ पर काम शुरू कर चुकी है। इस सीरीज़ के तहत कितने स्मार्टफोन मॉडल होंगे यह जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन Redmi Note 8 सीरीज़ का खुलासा करने के साथ ही वेईबिंग ने यह भी दावा किया है Redmi Note 8 स्मार्टफोन सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन के बेहद पावरफुल होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में Redmi ब्रांड की ओर से कहा गया था कि कंपनी ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें MediaTek Helio G90T चिपसेट दिया जाएगा। यह चिपसेट मीडियाटेक द्वारा लॉन्च किया गया सबसे नया चिपसेट है जो आक्टाकोर प्रोसेसेर के साथ रन करता है। इसमें 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 Cortex-A76 कोर और 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले 6 Cortex-A55 कोर ​दिए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here