शाओमी मी ए2 की कीमत हुई 2,000 रुपए कम और रेडमी नोट 6 प्रो भी हुआ बेहद सस्ता

Join Us icon

शाओमी ने इस साल की शुरुआत में अपने कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी, जिसमें पिछले साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स शामिल थे। वहीं, इस बार कंपनी फिर अपने दो नए स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। अगर आप भी शाओमी फैन हैं और नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप शाओमी मी ए2 और रेडमी नोट 6 प्रो को खरीद सकते हैं। इन दोनों ही फोन की कीमत में क्रमश: 2,000 व 1,000 रुपए की कटौती की गई है।

कंपनी ने मी ए2 की कीमत में कटौती को लेकर शाओमी इंडिया के एमडी और ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट किया है। वहीं, 91मोबाइल्स को रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत में कटौती की जानकारी रिटेल सोर्स से मिली है। कटौती के बाद दोनों ही डिवाइस के 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह कटौकी हमेशा के लिए की गई है। इससे पहले कुछ सेल में डिवाइस कम कीमत में उपलब्ध थे।

शाओमी मी ए2 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें शाओमी मी ए2 की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मैटल यूनिबॉडी डिजाईन के साथ पेश किया था। वहीं, फोन में 5.99-इंच की आईपीएस फुलएचडी+ स्क्रीन मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। वहीं, शाओमी मी ए2 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स486 प्राइमरी सेंसर और 20-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही कैमरा सेंसर एफ/1.75 अपर्चर वाले हैं तथा एआई पोर्टरेट मोड सपोर्ट करता है।

इसी तरह सेल्फी के लिए मी ए2 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगा पिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा भी एआई तकनीक से लैस है तथा लो लाईट फोटोग्राफी के लिए इसके साथ फ्लैश लाईट सपोर्ट दिया गया है। इसे भी देखें: 10 जीबी रैम वाला शाओमी का यह हैंडसेट जल्द देगा भारत में दस्तक, इसकी ताकत का नहीं मिलेगा दूसरा फोन

मी ए2 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, वाईफाई व ब्लूटूथ 5.0 इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर मौजूद है शाओमी मी ए2 में पावर बैकअप के लिए 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी देखें: शाओमी ला रही है एक और सस्ता फोन रेडमी 7, सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिवाइस में 5.84-इंच एफएचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल्स का है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इसके अलावा डिवाइस की स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो-बेस्ड एमआईयूआई 9.6 पर कार्य करता है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है।

फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here