शाओमी ने लॉन्च किया रेडमी 4 और रेडमी 4ए, जानें फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत

Join Us icon

जैसा कि पहले ही जानकारी दी गई थी कि 4 नवंबर को शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है और आज कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया। हालांकि यह फोन फिलहाल चीन में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है। चीन में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने रेडमी सीरीज में आज दो फोन को लॉन्च किया है रेडमी 4 और रेडमी 4ए। शाओमी के इन फोंस को लेकर भारत में भी काफी चर्चा है और उपभोक्ता इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। आगे हमने शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4ए के बारे में पूरी जानकारी दी है।

डिजाइन: इससे पहले शाओमी ने रेडमी 3 और 3एस को भारत में पेश किया था। ये दोनों फोन मैटल डिजाइन में उपलब्ध हैं। शाओमी का नया फोन भी आपको मैटल बॉडी में ही मिलेगा। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि पिछले पैनल में आपको एंटीना डिजाइन मिलेगा जैसा कि एप्पल आईफोन 6 और आईफोन 6एस में है।

डिसप्ले: शाओमी रेडमी 4 में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाले आईपीएस फुल एचडी 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाले स्क्रीन का उपयोग किया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन की स्क्रीन लेमिनेटेड है जो इसे स्क्रैच से बचाते हैं और मजबूती प्रदान करते हैं। हालांकि कौन सी कोटिंग है इस बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं रेडमी 4ए में एचडी स्क्रीन है।

xiaomi-redmi-4-front

चिपसेट: शाओमी रेडमी 4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 2.0गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 506 जीपीयू है जो आपको बेहतर ग्राफिक्स का भरोसा देता है। वहीं शाओमी रेडमी 4ए को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है जो कि रेडमी 3एस और 3एस प्राइम में उपलब्ध था। इस फोन 1.4गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही एड्रीनो 505 जीपीयू है।

रैम व रोम: शाओमी रेडमी 4 में आपको 3जीबी रैम और 32जीबी की मैमोरी मिलेगी। जबकि दूसरा मॉडल 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 2जीबी रैम में उपलब्ध है। दोनों फोन में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट है मिलेगा जहां आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इनमें 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। तेजी से आॅटोफोकस के लिए इसे पीडीएएफ के तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 0.1 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी: शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4ए में दोहरा सिम सपोर्ट है। इसमें वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट भी ​मिलेगा। फोन में आप दोनों सिम पर 4जी का लाभ ले सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि फोन में वोएलटीई सपोर्ट है या नहीं।

फिंगर प्रिंट सेंसर: शाओमी रेडमी 4 और 4ए में दोनों में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

पावर बैकअप: पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में 4,100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

कीमत एंव उपलब्धता: ये फोन 7 नवंबर से सेल के लिए चीन में उपलब्ध होंगे ज​बकि भारत में इन्हें इस महीने के अंत या अगले माह तक आने की उम्मीद है। जहां तक कीमत की बात है तो फिलहाल कंपनी ने भारतीय प्राइस की घोषणा नहीं की है लेकिन शाओमी रेडमी 4 लगभग 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि रेडमी 4ए की कीमत 6,999 रुपए तक हो सकती है।