जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं Redmi 7, Redmi 7A व Redmi Y3 स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे ये फोन

Join Us icon

शाओमी ने कुछ समय पहले ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आ रही नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Redmi 7 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले शाओमी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर Redmi 7 को लॉन्च कर चुकी है।

भारत के फेसम लीक्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही भारत में Redmi 7 को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही ट्विट में जिक्र किया गया है शाओमी Redmi 7 के साथ Redmi Y3 को लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं कंपनी आने वाले समय में मॉडल कोड C3F के नाम के साथ Redmi 7A को पेश कर सकती है। इस डिवाइस को मार्केट में मौजूद Redmi 6A के अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर पेश किया जा सकता है जो कि पिछले साल एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ था। हालांकि, फिलहाल कंपनी की ओर से किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Redmi 7 का डिजाइन
रेडमी 7 पहले से ही चीन की मार्केट में मौजूद है। इसलिए हम डिवाइस के डिजाइन के बारे में बता सकते हैं। शाओमी ने रेडमी नोट 7 की ही तरह डॉट-ड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन के तीनों किनारों पर जहां हल्के बेजल्स दिखाए गए हैं। वहीं नीचे की ओर अपेक्षाकृत बड़ा सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपर नॉच में ही सेल्फी कैमरा मौजूद है। रेडमी 7 के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसके ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। रेडमी 7 के बैक पैनल पर ही सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। यूएसबी पोर्ट फोन की नीचले पैनल पर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: शाओमी रेडमी 7 और सैमसंग गैलेक्सी एम10 में जानें कौन सा फोन है बेस्ट

Redmi 7 की स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 7 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1520 × 720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.26-इंच की एचडीप्लस टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला 5 का उपयोग किया गया है। रेडमी 7 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 के साथ बाजार में उतारा गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

चीन में रेडमी 7 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो जिनमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन तीनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रेडमी 7 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए रेडमी 7 की नॉच में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी देखें: पॉप-अप सेल्फी कैमरा और सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ आएगा शाओमी का रेडमी प्रो 2

रेडमी 7 में 4जी एलटीई व डुअल सिम तथा अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। शाओमी की ओर से रेडमी 7 को 3.5एमएम जैक के साथ बाजार में उतारा गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। चीनी बाजार में यह फोन आने वाली 26 मार्च से ब्लू, रेड और ब्लैक कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here