
शाओमी ने इसी हफ्ते अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने पहले एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन रेडमी गो को ऑफिशियली पेश किया है। शाओमी ने इस फोन को किसी बड़े ईवेंट के जरिये नहीं बल्कि एक ट्वीट के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेश किया है। कंपनी ने रेडमी गो से पर्दा उठाते हुए इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो साझा कर दी थी, लेकिन रेडमी गो की कीमत का खुलासा नहीं किया था। वहीं अब शाओमी रेडमी गो की कीमत भी सामने आ गई है जो 5,400 रुपये के करीब है।
शाओमी रेडमी गो दरअसल फिलीपिंस में ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस वेबसाइट पर रेडमी गो की कीमत वहां की करंसी अनुसार 3,999 बताई गई है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 5,400 रुपये के करीब है। फिलिपींस में शुरू हुई सेल के रेडमी गो की अंर्तराष्ट्रीय कीमत का खुलासा हो गया है वहीं यह जानकारी भी मिल गई है कि शाओमी रेडमी गो भारत में तकरीबन 5,000 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
रेडमी गो की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का एंडरॉयड गो वर्ज़न पर लॉन्च होना है। एंडरॉयड गो होने के चलते शाओमी का यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस पर बाजार में आएगा और आने वाले एंडरॉयड की नई अपडेट भी इस फोन को अन्यों से पहले मिल जाएगी। रेडमी गो को कपंनी द्वारा पुराने डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें कोई भी बेजल लेस डिसप्ले या नॉच नहीं दी गई है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर भी सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह फोन प्लास्टिक बॉडी पर बना है, जिसके दाएं पैनल पर पावर बटन और वाल्यूम रॉकर दिया गया है।
शाओमी रेडमी गो में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश किया गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा। रेडमी गो को कंपनी द्वारा 1जीबी की रैम मैैमोरी से लैस किया गया है तथा फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर रन करता है।
6 फरवरी को लॉन्च होगा इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला ओपो के1, कीमत होगी बेहद कम
रेडमी गो के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। शाओमी ने रेडमी गो में दी गई रैम मैमोरी तथा इंटरनल स्टोरेज से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन उम्मीद है कि इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिले। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी इंडिया रेडमी गो को भारत कब तक लाएगी इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।




















