स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ Redmi K30 Pro, यह होगा Xiaomi का सबसे पावरफुल फोन

Join Us icon

कुछ दिनों पहले ही भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर Xiaomi का एक नया स्मार्टफोन Redmi K30 देखा गया था। बीआईएस पर लिस्ट होने के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई थी कि शाओमी इंडिया में भी अपनी ‘रेडमी के’ सीरीज़ के विस्तार की योजना बना रही है और सीरीज़ का नया डिवाईस Redmi K30 आने दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं अब शाओमी की इसी सीरीज़ का एक और फोन Redmi K30 Pro बेंचमार्किंग साइट पर सामने आया है। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Xiaomi Redmi K30 Pro क्वॉलकॉम के आने वाले सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Redmi K30 Pro को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 21 जनवरी की है जहां फोन को शाओमी रेडमी के30 प्रो नाम के साथ सबमिट किया किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग ने एक ओर जहां Redmi K30 Pro के आने वाले दिनों में लॉन्च की स्थिति को साफ कर दिया है वहीं इस वेबसाइट पर फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।

Redmi K30 Pro

शाओमी रेडमी के30 प्रो को गीकबेंच पर क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल और एडवांस चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 से लैस दिखाया गया है। गौरतलब है कि रेडमी के30 प्रो शाओमी का पहला फोन हो सकता है जो इस ताकतवर चिपसेट पर लॉन्च होगा। वहीं साथ ही इस फोन में एंडरॉयड का सबसे नया ओएस एंडरॉयड 10 देखने को मिलेगा। गीकबेंच पर Redmi K30 Pro को 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस दिखाया गया है जो 8 जीबी की दमदार रैम के साथ काम करेगा। वहीं स्कोरिंग की बात करें तो रेडमी के30 प्रो को सिंगल-कोर में 903 स्कोर और मल्टी-कोर में 3362 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Xiaomi Redmi K30 Pro listed on geekbench with qualcomm snapdragon 865 chipset 8gb ram

Redmi K30

शाओमी रेडमी के30 की बात करें तो इस डिवाईस को M2001G7AI मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर सर्टिफाइड किया गया है। बता दें कि Redmi K30 दो बार बीआईएस पर लिस्ट हो चुका है। दिसंबर में लिस्ट हुआ फोन जहां Redmi K30 का 4G मॉडल था वहीं 9 जनवरी को लिस्ट हुआ फोन Redmi K30 का 5G मॉडल बताया जा रहा है। भारत में अभी 5G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है तथा यह अभी टेस्टिंग स्टेज पर है। लेकिन यदि Xiaomi Redmi K30 5G को इंडिया में लॉन्च कर देती है तो यह भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन बन जाएगा।

यह भी पढ़ें : डुअल पंच होल डिसप्ले और 44 MP सेल्फी साथ फरवरी में लॉन्च होगा Oppo Reno 3 Pro

Redmi K30 स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी के30 में कंपनी ने 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है। Redmi K30 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 5जी प्रोसेसर से लैस है। इस नए प्रोसेसर को 5जी सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी के30 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है जिसमें 64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ ऑफ फिल्ड है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन कैमरा सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Redmi K30 Pro listed on geekbench with qualcomm snapdragon 865 chipset 8gb ram

Redmi K30 4G में 64MP+2MP+2MP+8MP कैमरा सेटअप है। Redmi K30  में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का 5जी मॉडल 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है तथा 4जी मॉडल में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बहरहाल Redmi K30 कब तक इंडिया आएगा इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि रेडमी के30 स्मार्टफोन भारत में POCO ब्रांड के तहत भी लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here