Xiaomi ने फिर शुरू किया कीमत बढ़ाने का खेल, लॉन्च के ठीक एक महीने बाद Redmi Note 11 हुआ महंगा

Xiaomi ने भारत में फरवरी में Redmi Note 11 सीरीज के दो स्मार्टफोन – Note 11 और Note 11S लॉन्च किए थे। शाओमी ने Redmi Note 11 स्मार्टफोन को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत और Redmi Note 11S स्मार्टफोन को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। अब कंपनी लॉन्च के एक महीने बाद ही Redmi Note 11 स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। यहां हम आपको Redmi Note 11 स्मार्टफोन की बढ़ी हुई क़ीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Redmi Note 11 की बढ़ी कीमत
Xiaomi ने Redmi Note 11 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। शाओमी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर बढ़ी हुई कीमत अपडेट कर दी है। Redmi Note 11 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए अब 13,999 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फरवरी महीने में 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। Redmi Note 11 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB + 64GB के साथ आता है।
शाओमी के बेस वेरिएंट 4GB + 64GB स्मार्टफोन को फिलहाल अपने ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट नहीं किया है। इस स्मार्टफोन के 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।
Redmi Note 11 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000nits है। शाओमी के इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इस फोन में Adreno 610 GPU दिया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है।
Redmi Note 11 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश दिया गया है। रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung पर लगे बेंचमार्क स्कोर से छेड़छाड़ के आरोप, Geekbench ने बैन किए Galaxy S सीरीज के 20 स्मार्टफोन
Redmi Note 11 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस फोन में 33W Pro फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। शाओमी के इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट, micro-SD कार्ड स्लॉट और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी दिया गाय है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा और Snapdragon 750G चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स