शाओमी रेडमी नोट 7 और रेडमी गो के वेरिएंट हुए लीक, जानें कितनी रैम पर इंडिया में होंगे लॉन्च

शाओमी द्वारा जनवरी महीने में रेडमी नोट 7 लॉन्च किया गया था। यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में ही उतारा गया है जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। वहीं दूसरी ओर शाओमी द्वारा पेश किए एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन रेडमी गो को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन की बेहद जल्द भारत में दस्तक दे देगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इन दोनों स्मार्टफोंस के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में इस रेडमी नोट 7 और रेडमी गो के इंडियन वेरिएंट्स की जानकारी सामने आई है।
रेडमी नोट 7 और रेडमी गो की यह एक्सक्लूसिव खबर एमएसपी द्वारा प्रकाशित की गई है। इस वेबसाइट ने दोनों फोन के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ ही यह भी बताया है कि भारत में ये फोन किस कलर ऑप्शन में लॉन्च होंगे। रेडमी नोट 7 की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन देश में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 7 का एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
रेडमी गो को लेकर इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी का यह एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन 1जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 7 और रेडमी गो दोनों स्मार्टफोन को भारत में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी दे रही है अपने स्मार्टफोंस पर 4,000 रुपये तक की छूट! जानें कौन-कौन से फोन है शामिल
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मोबाइल रिटेलर्स से हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि शाओमी इंडिया आने वाली 12 फरवरी को भारत में रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि 12 फरवरी को रेडमी नोट 7 देश में आॅफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा या फिर इस तारीख को शाओमी के आधिकारिक स्टोर्स व विक्रेताओं को रेडमी नोट 7 के लॉन्च संबंधित सूचना और किट दी जाएगी।
रेडमी नोट 7 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
रेडमी गो के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें