
Xiaomi भारत में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन के बाद अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। स्मार्टफोन को कंपनी रेडमी नोट 7 सीरीज के अंदर ही लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी खुद दी है। लॉन्च किया जाने वाला फोन Redmi Note 7S होगा।
बता दें कि नोट S सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो कि भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ग्लोबल वीपी और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर में नए फोन का नाम और लॉन्च डेट की घोषणा की है।
ट्विट के अनुसार अपकमिंग रेडमी नोट 7एस में रेडमी नोट 7 प्रो जैसा 48-मेगापिक्सल कैमरा होगा। कंपनी की ओर से यह कंफर्म नहीं किया गया है कि 48-मेगापिक्सल कैमरे में किस सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: शाओमी जल्द लाएगा स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर वाला फोन, मिल सकता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा
India ❤️ #RedmiNote
India ❤️ #48MPSo we've decided to get you both! ?#RedmiNote7S – An all-new SUPER Redmi Note for all our India Mi fans is coming! #48MPForEveryone unveils on 20th May. Mark your calendars! ?️
Know more: https://t.co/UTUtp6eLbH#Redmi ❤️ pic.twitter.com/cCbeOeaDc3
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 16, 2019
मनु ने इस पोस्ट में Redmi Note 7S के वॉटरमार्क के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। जिससे यह साफ होता है कि स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन नोट 7 सीरीज के जैसा हो सकता है। इसे भी पढ़ें: शाओमी करने वाली है बड़ा धमाका : इंडिया आ रहा है ट्रिपल रियर कैमरे वाला नया स्मार्टफोन Mi A3
इस स्मार्टफोन के अलावा कंपनी Redmi K20 को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi K20 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। स्मार्टफोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सुपर वाइड एंगल कैमरा जैसे फीचर्स होंगे।
इसके अलावा अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में 48एमपी+8एमपी+13एमपी मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद होंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32एमपी कैमरा दिया जाएगा।


















