
Xiaomi ने मार्च महीने में इंडिया में अपने सब-ब्रांड रेडमी के तहत ‘रेडमी नोट 9’ सीरीज़ को लॉन्च किया था। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें से रेडमी नोट 9 प्रो तो 17 मार्च से ही सेल के लिए उपलब्ध हो गया था, लेकिन देश में अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बिक्री शुरू ही नहीं हो पाई थी। लेकिन अब शाओमी फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि ब्रांड का Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन कल यानि 12 मई से इंडिया में अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए Redmi Note 9 Pro Max की सेल की जानकारी दी है। यह डिवाईस कल दोपहर 12 बजे से इंडिया में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को फ्लैश सेल के जरिये ही उपलब्ध कराएगी। फोन को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से भी खरीदा जा सकेगा। यहां आपको याद दिला दें कि फोन की डिलीवरी सिर्फ देश के ग्रीन और येलो ज़ोन में ही की जाएगी, रेड ज़ोन में अभी भी सरकार की ओर से डिलीवरी की मनाही है।
The wait is over! ?#RedmiNote9ProMax 1st SALE tomorrow (May 12) @ 12 noon on https://t.co/lzFXOcGyGQ & @amazonIN ?
?️ #Snapdragon720G
? #5020mAh Battery
⚡ #33W Fast Charger
?️ #NavIC support
? #64MP Quad Camera
? #32MP Selfie#Xiaomi ❤️ #RedmiNote #ILoveRedmiNote (1/2) pic.twitter.com/RPNnvsqnhY— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 11, 2020
Redmi Note 9 Pro Max को Xiaomi की ओर से तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसी तरह फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को को 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 8एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में एड्रेनो ए618 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : Realme Narzo सीरीज़ का हुआ आगाज़, लॉन्च हुए बड़ी बैटरी वाले गेमिंग फोन Realme Narzo 10 और Narzo 10A
Redmi Note 9 Pro Max क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी CMOS image sensor दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को कंपनी की ओर से 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोन रिवर्स चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है जिसके चलते इस फोन के दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। फोन की सेल कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।


















