
अपनी दमदार स्पेसिफिकेशन, बेहतरीन फीचर्स और बेहद कम कीमत के चलते भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के दिलों में खास जगह बना चुके शाओमी के रेडमी स्मार्टफोन आज एक बार फिर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं। शाओमी इंडिया की ओर से इन्हें कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जहां से आप अपना पसंदीदा फोन आॅर्डर कर सकते है।
जानें कैसे करें अपने मोबाइल में रिसायकल बिन का उपयोग
शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट पर रेडमी 4, रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। फोन को खरीदनें की चाह रखने वाले लोग आज यानि 9 जून की दोपहर 12 बजे से अपने फेवरेट स्मार्टफोन को आॅर्डर कर सकते हैं। शाओमी इंडिया की ओर से प्री-ऑर्डर सिस्टम शुरू करने के बाद अब यूजर्स को न तो फोन की सेल का इंतजार करना पड़ेगा और न ही फ्लैश सेल की भीड़ में दौड़ लगानी पड़ेगी।
मी डॉट कॉम से शाओमी के इन फोन्स को पाने के लिए आपको फोन को प्री-ऑर्डर करना होगा। प्री-ऑर्डर के दौरान ही आपको अपने प्रोडक्ट का डिलीवरी ऐड्रेस डालना होगा तथा फोन की पेमेंट भी उसी दौरान करनी होगी। इस प्रोसेस में कैश आॅन डिलीवरी का आॅप्शन नहीं दिया गया है।
मीजू का पहला डुअल कैमरे वाला फोन होगा प्रो 7, साथ में होगी बड़ी स्क्रीन
कंपनी की ओर से फोन को आॅर्डर करने के पांच दिन के भीतर ही डिलीवर कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर आॅर्डर कैंसिल करने का प्रावधान भी मौजूद है। आपको बता दें कि कोई भी यूजर अपनी प्रोफाईल से सिर्फ एक ही स्मार्टफोन आॅर्डर कर सकता है।



















