शाओमी रेडमी वाई3 सर्टिफिकेशन्स साइट लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

शाओमी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी रेडमी वाई सीरीज़ को बढ़ाते हुए रेडमी वाई2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन देश में 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब इसी सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए शाओमी जल्द ही रेडमी वाई3 स्मार्टफोन भी टेक मंच पर पेश करने की तैयारी कर रही है। रेडमी वाई3 को वाईफाई सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर लिस्ट ​किया गया है जहां फोन से जुड़ी बेहद अहम जानकारियां सामने आई है।

शाओमी रेडमी वाई3 को वाई​फाई सर्टिफिकेशन्स साइट वाई-फाई अलायंस पर सर्टिफाइड किया गया है। वेबसाइट की यह लिस्टिंग हालांकि पिछले हफ्ते की है जहां रेडमी वाई3 को एम1810एफ6जी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वाई-फाई अलायंस की लिस्टिंग में हालांकि रेडमी वाई3 की स्पेसिफिकेशन्स की कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह जरूर पुख्ता हो गया है कि शाओमी जल्द ही रेडमी वाई3 को टेक मंच पर पेश कर देगी। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम वाला पोको एफ1 हुआ 2,000 रुपये सस्ता, जानें कब और कहां से खरीदें

रेडमी वाई3

वाई-फाई अलायंस की लिस्टिंग में पता चला है कि शाओमी रेडमी वाई3 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया जाएगा जो शाओमी के सबसे नए यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 पर काम करेगा। लिस्टिंग में रेडमी वाई 3 को 2.4गीगाहर्ट्ज़ फ्रिक्वेंसी बैंड वाले वाई-फाई से सर्टि​फाईड किया गया है। रेडमी वाई3 में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन सपोर्ट देखने को मिलेगा। ​वाई-फाई अलायंस पर रेडमी वाई3 की इन्हीं डिटेल्स की जानकारी प्राप्त हुई है। लिहाजा फोन की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाईन को लेकर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

xiaomi redmi y3 listed on wifi alliance model number M1810F6G

लगे हाथ आपको बता दें कि शाओमी ने कल ही इंडियन मार्केट में अपना सस्ता एंडरॉयड गो स्मार्टफोन रेडमी गो लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 4,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 22 मार्च से देश में अपनी पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा। रेडमी गो को मीडनाईट ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। रेडमी गो की सेल मी डॉट कॉम के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।

रेडमी गो

शाओमी रेडमी गो की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का एंडरॉयड गो वर्ज़न पर लॉन्च होना है। इस फोन में गूगल ऐप्लीकेशन्स का लाइट वर्ज़न उपलब्ध रहेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी गो को 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.0-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन के साथ 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 25 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा मोटो जी7

रेडमी गो 1जीबी रैम मैमोरी के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी गो के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। रेडमी गो 20 से अधिक क्षेत्रिय भाषाओं में काम कर सकता है। वहीं ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक ​कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here