
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने ग्लोबली अपनी Redmi Note 7 सीरीज के 2 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले मई में कंपनी ने बताया था कि उसने Redmi Note 7 सीरीज के 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। इन सेल रिकॉर्ड से कंपनी के इस फोन की पॉप्यूलेरीटी का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है।
शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी की मिडरेंज रेडमी नोट 7 सीरीज के 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की सेल दुनिया भर में हो चुकी है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला Redmi Note 8
LOL ? Where will I keep millions of Notes?#RedmiNote7 series is legendary! 20M+ sold globally ?
These #48MP phones are available at dhamakedaar #Diwali prices on https://t.co/lzFXOcGyGQ & @Flipkart:
* #RedmiNote7S: ₹8,999
* #RedmiNote7Pro: ₹10,999
* 10% cashback#Xiaomi❤️ pic.twitter.com/7lbuRbTNt9— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 3, 2019
शाओमी ने बताया कि सिर्फ भारत में ही इस सीरीज के 50 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई है और इस तरह यह सीरीज कंपनी की सबसे सफल स्मार्टफोन सीरीज में से एक बन गई है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने किया कमाल, Redmi Note 7 Pro बना भारत का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
अगर बात करें Redmi Note 7 सीरीज की तो इस सीरीज के अंदर Redmi Note 7, Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं, मनु कुमार जैन ने ट्विट कर इस बात की जानकरी दी है कि कंपनी 9 अक्टूबर को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, ट्विट में फोन के नाम का जिक्र नहीं है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस दिन Redmi 8 को लॉन्च करेगी। वहीं, कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी अपनी Redmi Note 8 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
Redmi Note 8 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 8 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डॉट नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है।
Redmi Note 8 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रेडमी नोट 8 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा और 2 मेगापिक्सल का ही चौथा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।




















