शाओमी ने रचा नया इतिहास, सिर्फ सिर्फ 30 दिनों में बेचे 1 करोड़ फोन

Join Us icon

भारत में बेहद तेजी से उभरने वाली स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के फैन्स की गिनती भी तेजी से बढ़ती जा रही है। कम बजट सेग्मेंट में शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। स्मार्टफोन सेल की बात हो या व्यापार में बढ़ोतरी की, शाओमी लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। रिकॉर्ड की लिस्ट और भी लंबी करते हुए अब शाओमी ने दावा किया है कि सिर्फ सिंतबर माह में कंपनी ने 10 मिलियन यानि 1 करोड़ स्मार्टफोन्स को बेचा है।

देखें रेंडर लीक में डुअल कैमरे वाले शाओमी रेडमी नोट 5 को, क्या रेडमी नोट 4 का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह फोन

शाओमी ने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि ​सिर्फ सितंबर माह में कंपनी ने अपने 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे है। गौरतलब है कि यह गिनती शाओमी की ग्लोबल सेल के मुताबिक है। शाओमी पहली ऐसी कंपनी है जो सिर्फ 1 महीने में इतनी बड़ी तादाद में अपने प्रोडक्ट्स बेच पाई है। यह नया कारनामा करने के साथ ही शाओमी इंडिया ने 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का ताज भी अपने नाम कर लिया है।

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से यह ​जानकारी दी है। मनु जैन के मुताबिक यह भारत के इतिहास में सबसे तेज बिकने वाला रिकॉर्ड है। सिर्फ सितंबर महीने में कंपनी ने जहां ग्लोबली 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं। वहीं इस महीने में शाओमी इंडिया ने अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट की सेल में सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेच दिए थे।

कंपनी का कहना था कि इन दो दिनों में हर 1 मिनट में शाओमी के 300 स्मार्टफोन बिके थे। सिंतबर माह पूरा होने के साथ ही शाओमी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि कंपनी ने भारत में अपनी शुरूआत से लेकर अब तक 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ स्मार्टफोन्स बेच दिए है।

अब यह कंपनी ला रही है डुअल ​स्क्रीन वाला फोल्डेबल फोन, दिवाली पर होगा लॉन्च

आपको जानकर भी हैरानी होगी कि साल 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। इस मौके पर शाओमी के फाउंडर ली जून का कहना था कि कंपनी का टारगेट साल 2018 में 100 मिलियन स्मार्टफोन भारत में बेचने का है। जून के अनुसार इस साल शाओमी इंडिया का लक्ष्य भारत से तकरीबन 950 बिलियन का रेवन्यू हासिल करना है

No posts to display