शाओमी ने रचा नया इतिहास, सिर्फ सिर्फ 30 दिनों में बेचे 1 करोड़ फोन

भारत में बेहद तेजी से उभरने वाली स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के फैन्स की गिनती भी तेजी से बढ़ती जा रही है। कम बजट सेग्मेंट में शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। स्मार्टफोन सेल की बात हो या व्यापार में बढ़ोतरी की, शाओमी लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। रिकॉर्ड की लिस्ट और भी लंबी करते हुए अब शाओमी ने दावा किया है कि सिर्फ सिंतबर माह में कंपनी ने 10 मिलियन यानि 1 करोड़ स्मार्टफोन्स को बेचा है।
देखें रेंडर लीक में डुअल कैमरे वाले शाओमी रेडमी नोट 5 को, क्या रेडमी नोट 4 का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह फोन
शाओमी ने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि सिर्फ सितंबर माह में कंपनी ने अपने 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे है। गौरतलब है कि यह गिनती शाओमी की ग्लोबल सेल के मुताबिक है। शाओमी पहली ऐसी कंपनी है जो सिर्फ 1 महीने में इतनी बड़ी तादाद में अपने प्रोडक्ट्स बेच पाई है। यह नया कारनामा करने के साथ ही शाओमी इंडिया ने 2.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का ताज भी अपने नाम कर लिया है।
Happy to share that @Xiaomi shipped 10M+ smartphones in September ✌️✌️ Thank you everyone for your support in this incredible journey! ☺️ pic.twitter.com/zfb1xYXPgb
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) September 30, 2017
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से यह जानकारी दी है। मनु जैन के मुताबिक यह भारत के इतिहास में सबसे तेज बिकने वाला रिकॉर्ड है। सिर्फ सितंबर महीने में कंपनी ने जहां ग्लोबली 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेच दिए हैं। वहीं इस महीने में शाओमी इंडिया ने अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट की सेल में सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेच दिए थे।
.@XiaomiIndia has sold more than 25 Mn phones till now, since our first phone launch in July 2014, 3 years & 1 month ago. #25MillionMi (1/2) pic.twitter.com/z3jmWVhbYN
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 31, 2017
कंपनी का कहना था कि इन दो दिनों में हर 1 मिनट में शाओमी के 300 स्मार्टफोन बिके थे। सिंतबर माह पूरा होने के साथ ही शाओमी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि कंपनी ने भारत में अपनी शुरूआत से लेकर अब तक 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ स्मार्टफोन्स बेच दिए है।
अब यह कंपनी ला रही है डुअल स्क्रीन वाला फोल्डेबल फोन, दिवाली पर होगा लॉन्च
आपको जानकर भी हैरानी होगी कि साल 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। इस मौके पर शाओमी के फाउंडर ली जून का कहना था कि कंपनी का टारगेट साल 2018 में 100 मिलियन स्मार्टफोन भारत में बेचने का है। जून के अनुसार इस साल शाओमी इंडिया का लक्ष्य भारत से तकरीबन 950 बिलियन का रेवन्यू हासिल करना है