ये चाइनीज कंपनी लेकर आ रही 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, क्या Samsung छूट जाएगा पीछे!

Join Us icon

स्मार्टफोन मार्केट में कंपनियों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहते हैं। यहीं कारण है कि कंपनियां अपकमिंग स्मार्टफोन्स को नई-नई टेक्नोलॉजी, फीचर के साथ पेश करती है। नई रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल में भी भारत में Mi 11X Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108-मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमेरी सेंसर दिया है। खबरों की माने तो अब कंपनी 200-मेगापिक्सल वाला कैमरा सेंसर लॉन्च कर स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके साथ ही कुछ टिपस्टर की माने तो Samsung भी कथित तौर पर स्मार्टफोन्स के लिए 200 मेगापिक्सल ISOCELL कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है।

Digital Chat Station ने लेटेस्ट लीक में कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन्स कंपनियां जल्द ही 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर के साथ फोन लॉन्च करेंगी। इस पोस्ट में यह नहीं बताया गया है कि 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के शाओमी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। शाओमी के 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन को लेकर दावा ITHome ने किया है। इससे पहले पॉपुलर टिप्सटर Ice Universe दावा कर चुके हैं कि सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल वाला ISOCELL सेंसर डेवलप कर दिया है। इस सेंसर में 0.64-micron पिक्सल हैं। यह भी पढ़ें : Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन में मिलेगी दमदार 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग

सैमसंग बना रहा 200MP कैमरा

यह पहली बार नहीं है कि सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को लेकर किसी रिपोर्ट में दावा किया गया हो। Ice Universe से पहले टिपस्ट WHYLAB भी सैमसंग के अपकमिंग 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को लेकर दावा कर चुके हैं। WHYLAB के दावे की माने तो Samsung के कथित 200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का साइज 1/ 1.37 इंच और इसमें 1.28 micron पिक्सल दिए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें 4-इन-1 के साथ 16-इन-1 पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी दी है जो नॉइस रेड्यूज कर इमेज इंहेंस करता है। खबरों की माने तो यह सेंसर 16K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है।

WHYLAB की माने तो सैमसंग का यह कैमरा सेंसर सबसे पहले ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन में दिया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन को सैमसंग के 64-मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया गया है। LetsGoDigital की रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन को 200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। लेट्स गो डिजिटल ने Technizo के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन 3D प्रोडक्ट रेंडर भी रिलीज किए हैं। सैमसंग का यह स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का Olympus कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कोई ठोस इंफॉर्मेंश नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here