Nokia 7.2 सितंबर महीने में होगा लॉन्च, फोन की पहली रियल तस्वीर आई सामने

Join Us icon

Nokia 7.2 को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही है कि कंपनी जल्द ही Nokia 7.1 का अपग्रेडेड वर्ज़न लाएगी। इसी हफ्ते Nokia 7.2 के कुछ रेंडर्स लीक हुए थे जिसमें फोन की लुक और इसके डिजाईन की जानकारी मिली थी। इन रेंडर्स को अभी तक जहां महज़ एक लीक ही समझा जा रहा था वहीं अब ZEISS executive Joachim Kuss ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nokia 7.2 की रियल ईमेज को पोस्ट करते हुए फोन के डिजाईन का खुलासा कर दिया है।

Nokia कंपनी अपने एंडरॉयड स्मार्टफोंस में कार्ल जेसिस के कैमरा सेंसर यूज़ करती आई है और Nokia 7.2 में भी इसी कंपनी का कैमरा सेटअप यूज़ होगा। इस कंपनी के एग्ज़ीक्यूटिव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Nokia 7.2 की रियर फोटो अपलोड की थी जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाया गया था। इस फोटो के साथ ही एग्ज़ीक्यूटिव Joachim Kuss ने पोस्ट में लिखा था कि यह स्मार्टफोन सितंबर महीने में लॉन्च होगा। हालांकि Kuss द्वारा इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन डिलीट होने से पहले Nokia 7.2 के डिजाईन और इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है।

ZEISS executive post nokia 7 2 real image rear camera setup design revealed

ऐसी होगी लुक

Nokia 7.2 की शेयर की गई फोटो में फोन का बैक पैनल दिखाया गया है। यहां राउंड रिंग में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस रिंग के अंदर तीन कैमरा लेंस लगे है और एक फ्लैश लाईट है। इन सेंसर्स और लाईट के बीच में ZEISS की ब्रांडिंग मौजूद है। यह रिंग फोन बॉडी से थोड़ा उपर की ओर उठी हुई है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा इस सेंसर के नीचे NOKIA की ब्रांडिंग लगी है। फोन के दाएं पैनल पर एक बटन नज़र आ रहा है जो वॉल्यूम रॉकर या पावर बटन हो सकता है।

ZEISS executive post nokia 7 2 real image rear camera setup design revealed

वहीं रेंडर लीक में मिली फोटो की बात करें तो इसमें फोन के फ्रंट पैनल पर बेहद ही छोटी वॉटरड्रॉप नॉच दिखाई गई है। इस लीक में Nokia 7.2 का बैक पैनल रियल ईमेज जैसा ही है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Nokia 7.2 की स्पेसिफिकेशन्स की अधिक जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन में 6.3 इंच की डिसप्ले देखने को मिल सकती है। Nokia 7.2 को कंपनी द्वारा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ के चिपसेट पर जा सकता है तथा फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार कंपनी की ओर से Nokia 7.2 को 3500एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : ट्रिपल रियर कैमरा और 4000एमएएच बैटरी के साथ पेश हुआ LG K50s, साथ में आया LG K40s

Nokia 7.2 सितबंर महीने में लॉन्च होगा इसे पुख्ता कहा जा सकता है लेकिन फोन की लॉन्च डेट के लिए अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि नोकिया का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल 6 सितंबर से बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2019 ईवेंट के मंच से Nokia 7.2 को टेक बाजार में पेश कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here