OnePlus 11R Price
वनप्लस 11आर की कीमत की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा के जरिये सामने आई है। लीक में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जा सकती है तथा यह वेरिएंट 35 हजार से लेकर 40 हजार की रेंज में लॉन्च हो सकता है। वहीं OnePlus 11R 16GB + 512GB वेरिएंट को इंडिया में 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये की रेंज में बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Moto G13 और G23 Price लॉन्च से पहले ही हुआ लीक, Redmi-Realme को टक्कर देने की तैयारी में Motorola
OnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7 FHD+ 120Hz AMOLED Screen
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- 50MP Rear + 32MP Selfie Camera
- 100W fast charging
वनप्लस 11आर को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लैगशिप फोन को 16 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन का सबसे बड़ा मॉडल होगा तथा बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

OnePlus 11R से जुड़े लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करेगी।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11आर को ट्रिपल रियर कैमरा से लैस किया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वनप्लस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।