भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने आधिकारिक तौर पर अपने नए मोबाइल फोन Lava Yuva 2 Pro को देश में अनाउंस कर दिया है। इस फोन के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होने की खबर हाल ही में सामने आई थी जिसके बाद आज कंपनी ने वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव करते हुए इसके प्राइस व सेल के घोषणा कर दी है। लावा युवा 2 प्रो सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया है जो सीधे तौर पर Realme, Redmi और POCO जैसे चाइनीज ब्रांड को चुनौती देगा।
Lava Yuva 2 Pro Price
सबसे पहले फोन की कीमत व सेल की जानकारी देते हुए आपको बताते हैं कि यह मोबाइल फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही बाजार में उतारा गया है। Lava Yuva 2 Pro में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा इस फोन की कीमत महज़ 7,999 रुपये है। लावा युवा 2 प्रो देश में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है तथा इसे Glass White, Glass Lavender और Glass Green कलर में खरीदा जा सकता है।
Lava Yuva 2 Pro specifications
लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जिसमें 269पीपीआई और 16.7एम कलर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.0एमएम और वजन 204 ग्राम है।
Lava Yuva 2 Pro एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है। यह क्लिन एंड्रॉयड ओएस है जिसपर कोई ऐड या ब्लोटवेयर नहीं मिलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस लावा मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो जी37 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। लावा युवा 2 प्रो 3जीबी वर्चुअल रैम तकनीक के साथ आता है जो इंटरनल रैम के साथ मिलकर इसे 7जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस लावा मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर मौजूद है दो अन्य वीजीए लेंस और एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस किया गया है।
Lava Yuva 2 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह फोन 581 घंटे यानी तकरीबन 25 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है।