टेक जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट में ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए अपने लो बजट वाले Samsung Galaxy A02 को ऑफिशियल तौर पेश कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया यह फोन पिछले साल आए Galaxy A02s से थोड़ा अलग है। स्मार्टफोन को Denim Black, Denim Blue, Denim Red और Denim Gray कलर में लाया गया है। हालांकि, ऑफिशियल होने के बाद भी सैमसंग ने Galaxy A02 की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया है।
डिजाइन
Samsung Galaxy A02 के लुक व डिजाइन की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन पर पेश किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां काफी कम बेजल्स से लैस हैं तो वहीं डिसप्ले के नीचे थोड़ा चिन पार्ट है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो उपरी बाईं ओर स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर हैं। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A02 में 6.5-इंच HD + Infinity-V डिसप्ले दिया गया है जो कि 720 x 1,560p रिजोल्यूशन वाला है। स्मार्टफोन 64-बिट 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739W चिपसेट पर काम करता है। इस प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए 8100 जीपीयू है। इसके अलावा फोन को दो रैम व दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आ गई Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की कीमत, क्या है आपकी राय?
फोन में 2 जीबी / 3 जीबी रैम और 32 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट Android 10 पर कार्य करता है। इसके अलावा Galaxy A02 का साइज 164.0mm x 75.9mm x 9.1mm और वजन 206 ग्राम है।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A02 डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी सेंसर (f/1.9) और 2MP मैक्रो शूटर (f/2.4) एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: ये हैं 6,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M12/F12 के फीचर्स
इसके अलावा फोन डुअल सिम सपोर्ट, 4G एलटीई कनेक्टिविटी, 3.5एमएम हेडफोन जैक, डल्बी एटमॉस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस + ग्लोनास, और 7.75W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।