Samsung को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। इस फोन के जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की आशंका लगाई जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अब फोन की कीमत और डिसप्ले को लेकर खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फोन को 7 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाने वाला है। लो बजट के अंदर यह इस साल कंपनी का दूसरा फोन होगा। इससे पहले सैमसंग Galaxy M02s को सिर्फ 8,999 रुपए में लॉन्च कर चुकी है।
बड़ी डिसप्ले और डुअल कैमरा
हमें मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एम02 को 6.5” इनफिनिटी-वी डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा सेटर के साथ पेश करेगी। वहीं, जैसा कि हमने बताया कि गैलेक्सी एम02एस के बाद यह कंपनी का दूसरा फोन होगा जो कि 10 हजार रुपए के अंदर पेश किया जाएगा। इसके अलावा अभी Galaxy M02 के लॉन्च को लेकर पर्दा नहीं उठा है। इसे भी पढें: 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी वाला Samsung का सस्ता फोन Galaxy A02 हुआ लॉन्च, Xiaomi को देगा चुनौती
सैमसंग वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy M02 के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। पिछले हफ्ते ही हैंडसेट के मॉडल नंबर्स को भारत में सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा गया था। जिससे संकेत मिले थे कि इस फोन को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम02 को मॉडल नंबर SM-M022G/DS के साथ देखा गया था।
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी एम02 ऐंड्रॉयड 10 पर कार्य करेगा और इसमें 3GB रैम दी जाएगी। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M02 में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट हो सकता है। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी M02s को भी स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ पेश किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम02एस की तो इसे कंपनी ने 6.5 इंच की एचडी+ इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले, क्वाॅलकाॅम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और एंडरॉयड 10 पर पेश किया था। वहीं, गैलेक्सी एम02एस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट (13एमपी+ 2एमपी+ 2एमपी) था। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा था।
Samsung Galaxy M02 और M02s में होगा ये अंतर
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों फोन लगभग एक जैसे ही होंगे। लेकिन, रिय कैमरा के मामले में गैलेक्सी एम02 और एम02एस में अंतर देखने को मिलेगा। सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम02एस से अलग एम02 में डुअल कैमरा होगा, जिस कारण फोन की कीमत भी कम होगी। इसके अलावा डिसप्ले, प्रोसेसर, और बैटरी एक जैसी हो सकती हैं।