दिल्ली की Electric Vehicles Parking में लगी भीषण आग, 100 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन हुए जल कर खाक!

Join Us icon

Electric Vehicles भारतीय बाजार में एंट्री तो ले चुके हैं लेकिन इनके अच्छे दिन अभी दूर ही नज़र आ रहे हैं। Electric Cars जहां अपने हाई प्राइस के चलते आम आदमी की पहुंच से काफी दूर है वहीं Electric Scooters में आए दिन होने वाले हादसे लोगों को इन बैटरी स्कूटी से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं। बीते दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगी है। वहीं अब एक ​बार ऐसा ही भयानक हादसा राजधानी दिल्ली में भी हो गया है। लेकिन इस बार किसी एक या दो नहीं बल्कि 100 से भी अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल जल कर खाक हो गए हैं। यह भीषण दुर्घटना दिल्ली में जामिया नगर इलेक्ट्रिक मोटर पॉर्किंग में हुई है।

100 Electric Vehicles burnt in delhi jamia EV Parking fire

इलेक्ट्रिक व्हीकल हुए जल कर खाक

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दिल्ली फायर ब्रिगेड को सुबह तकरीबन 5 बजे सूचना मिली कि जामिया मैट्रो के पास बनी इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्किंग में आग लग गई है। खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी है। वह आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू करने में 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लग गई।

100 Electric Vehicles burnt in delhi jamia EV Parking fire

दमकल​ विभाग के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक मोटर पार्किंग में लगी आग में 10 कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी समेत 30 नए ई-रिक्शा तथा 50 पुराने ई-रिक्शा पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए हैं। गनिमत रही कि इस भयंकर हादसे में किसी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

100 Electric Vehicles burnt in delhi jamia EV Parking fire

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग इतना ज्यादा भयानक थी कि आसमान की उंचाई तक काला धुआं फैल गया था। आग की उंची लपटों और इस धुएं को मीलों दूर से ही देखा जा सकता था। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन इस हादसे के बाद यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्किंग लॉट अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here