100W की चार्जिंग वाले OnePlus के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानें पूरी डिटेल

Join Us icon

अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ वनप्लस का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको OnePlus Nord 4 पर मिल रही बंपर डील के बारे जानना जरूरी है। फ्लैगशिप-स्तर की क्षमताओं के साथ, स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर, 256 जीबी तक स्टोरेज और 100W SUPERVOOC तकनीक है। इसके अलावा 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। लेकिन, फोन खरीदने के लिए अगर आप चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको हजारों रुपये की बचत हो सकती है।

OnePlus Nord 4 का प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹29,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999

फोन को Mercurial Silver, Obsidian Midnight और Oasis Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 4 पर ऑफर

  • वनप्लस नॉर्ड 4 खरीदने वाले ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा, 3,000 रुपये तक की अस्थायी कीमत में भी कमी की गई है, जिससे प्रभावी कीमत 5,000 रुपये तक कम हो जाएगी
  • यह ऑफर फिलहाल OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus Experience Stores के साथ-साथ oneplus.in, OnePlus Experience Stores, Amazon.in जैसे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा, विजय सेल्स, पूर्विका, संगीता मोबाइल्स, पाई इलेक्ट्रॉनिक्स, बिग सी मोबाइल्स, लॉट मोबाइल्स और अन्य जैसे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

OnePlus Nord 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन 20.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2772 × 1240 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.74 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Super Fluid AMOLED स्क्रीन जो Ultra HDR तथा 2150nits पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट और सपोर्ट करती है।
  • प्रोसेसर: प्रोसेसिंग के लिए Nord 4 5G को Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 2.8GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.6GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 1.9GHz Cortex-A520 शामिल हैं।
  • मैमोरी: वनप्लस नोर्ड 4 इंडिया में 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन OnePlus RAM-Vitalization तकनीक से लैस है जो मोबाइल की फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसकी ताकत को बढ़ाती है। नया नोर्ड फोन 128GB UFS3.1 Storage तथा 256GB UFS4.0 Storage सपोर्ट करता है।
  • ओएस: वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर लॉन्च हुआ है जो वनप्लस के पसर्नल यूजर इंटरफेस OxygenOS 14.0 पर काम करता है। कंपनी की ओर से इस मोबाइल पर 4 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट तथा 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी। यानी यह मोबाइल Android 18 के लिए रेडी है।
  • कैमरा: इसके बैक पैनल पर OIS तथा EIS सपोर्ट वाला 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर दिया गया है। बता दें कि OnePlus 12 Series के फोन में यही कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं नोर्ड 4 के बैक कैमरा सेटअप में 112° FoV वाला 8MP Ultra-Wide Sony सेंसर भी मौजूद है। वहीं, फ्रंट पर 16MP कैमरा सपोर्ट है।
  • बैटरी: वनप्लस नोर्ड 4 को लंबा पावर बैकअप प्रदान करने के लिए इस स्मार्टफोन में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। इस दमदार कैपेसिटी के साथ ही फोन में Battery Health Engine तकनीक भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे 4 सालों में 1600 बार भी चार्ज किया जाए, तो भी इसकी हेल्थ 80% से ज्यादा ही रहेगी।
  • फास्ट चार्जिंग: बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वनप्लस नोर्ड 4 5जी फोन 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस होकर आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनप्लस के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी के चलते Nord 4 को सिर्फ 28 मिनट में ही 1% से 100 प्रतिशत फुल चार्ज किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here